घर के अंदर जाने से पहले इस तरह सैनेटाइज करता है ये कांस्टेबल, दूर से पापा..पापा कहता रहता है बेटा

देश में रोज कोरोना वायरस के मामलों लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी इस संक्रमण से बचाव के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे है। 

राजकोट, देश में रोज कोरोना वायरस के मामलों लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी इस संक्रमण से बचाव के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे है। वहीं गुजरात में एक सिपाही जब शाम को अपने घर जाता है तो वह कुछ इस तरह अपने आप को सैनेटाइज करता है।

दूर से ही बेटा विवश होकर देखता है पापा को
दरअसल, तस्वीर में दिखाई दे रहे कांस्टेबल राम भाई है। जो राजकोट पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात हैं। वह इस समय एक निजी अस्पताल के कोरोना वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन, जब वो घर लौटता है तो सिपाही का तीन साल का बेटा पापा-पापा कहते हुए पास जाने के लिए दौड़ने लगता है। फिर कांस्टेबल बच्चे को दूर खड़े रहने के लिए कहते हैं। फिर सिपाही घर के बाहर गेट पर  अपने शरीर पर गरम पानी डालता है और अपनी पूरी बॉडी को सैनेटाइज करता है। अपने पिता को मासूम बेटा दूर से ही विवश होकर देखता रहता है। 

Latest Videos

एक दिन के अंतराल के बाद पहनते हैं दूसरे जूते
सिपाही राम भाई का कहना है कि वह घर के बाहर उन्होंने जो जूते उतारे, उसे अगले दिन पहनकर ऑफिस नहीं जाते, बल्कि दूसरे जूते वह अगले दिन पहनते हैं। जो जूते उन्होंने पिछले दिन पहने थे, उसे एक दिन के अंतराल के बाद पहनते हैं। घर के बाहर उन्होंने एक बॉक्स बना रखा है, जिसमें वह जूते रखते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025 : आग को बुझाने में कारगर साबित होंगी फायर ब्रिगेड की ये गाड़ियां, किए गए खास इंतजाम
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी