घर में फंसे 75 वर्ष के बीमार बुजुर्ग के लिए फरिश्ता बने SP, पुलिस अफसर ने पेश की ऐसी मानवता की मिसाल

कोरोना की दहशत के इस बीच अगर कोई हमारी रक्षा कर रहा है तो वह है देश की पुलिस है। ऐसी ही मानवता की एक मिसाल पेश की है बिहार के एक एसपी ने।

छपरा(बिहार). पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है। लेकिन, दहशत के इस बीच अगर कोई हमारी रक्षा कर रहा है तो वह है देश की पुलिस है। ऐसी ही मानवता कि मिसाल पेश की है बिहार के एक एसपी ने।

घर में अकेले बजुर्ग को मार गया लकवा
दरअसल, छपरा जिले में एक 75 वर्ष के बुजुर्ग रामेश्वर यादव घर में अकेले थे। इसी दौरान उनको अचनाक लकवा मार गया। वह चल फिर भी नहीं सकते थे। लॉकडाउन के चलते पड़ोसियों ने भी उनकी मदद नहीं की। ऐसे में उन्होंने विशाखापट्टनम में नेवी की नौकरी कर रहे अपने बेटे उमेश यादव को फोन कर अपना दर्द बताया। बेटे ने तुरंत सारण के एसपी हरकिशोर राय को फोन लगाकर अपने पिता की मदद करने की विनती की।

Latest Videos

पुलिस अफसर ने पेश की मानवता की मिसाल
एसपी हरकिशोर राय ने तुंरत एरिया पीड़ित के एरिया में आने वाले थाने के पुलिसवलों को बुजुर्ग की सहायता करने के निर्देश दिए। सिपाहियों ने किसी तरह रामेश्वर यादव को घर से बाहर निकाकर थाने लेकर आई। इसके बाद अफसर को जानकारी दी। एसपी ने अपने खर्चे से फौरन एक  स्कॉर्पियो गाड़ी की व्यवस्था कराई और बुजुर्ग को उनके पैतृक गांव बलिया भिजवाया गया। जहां उनके अन्य परिजन रहते हैं। 

दर्द बयां कर फूट-फूटकर रोने लगा बुजुर्ग
जानकारी के मुताबिक, जब रामेश्वर यादव के पास पुलिसवाले पहुंचे तो वह फूट-फूटकर रोने लगे। अपना दर्द बयां करते हुए बोले-किस्मत देखो मेरे तीन-तीन बेटे सरकारी नौकरी में हैं। लेकिन वह चाहकर भी लॉकडाउन के चलते यहां नहीं आ सके। इसके बाद नेवी में कार्यरत पीड़ित का बेटा उमेश ने एसपी हरकिशोर राय को फोन पर धन्यवाद देते हुए इमोशनल हो गया। कहना लगा सर जब तक आप जैसे पुलिस अफसर देश में हैं तो कोरोना कुछ नहीं कर पाएगा। आपकी इंसानियत को मेरा सलाम।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी