मंडप में जाने से पहले दूल्हे के सामने सालियों ने रखी शर्त, बाराती बोले सबको मिलना चाहिए ऐसी साली

कोरोना से निपटने के लिए देशभर में 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में कई लोगों ने अपनी शादियां टाल दी हैं। यदि फिर भी कोई शादी करना चाहता है तो परमिशन लेने के बाद समारोह में 4 या 5 लोग शामिल हो सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 1:06 PM IST / Updated: Apr 01 2020, 06:51 PM IST

ऊना (हिमाचल). कोरोना से निपटने के लिए देशभर में 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है। ऐसे में कई लोगों ने अपनी शादियां टाल दी हैं। यदि फिर भी कोई शादी करना चाहता है तो परमिशन लेने के बाद समारोह में 4 या 5 लोग शामिल हो सकते हैं। ऐसी ही एक शादी हिमाचल में हुई।

मंडप में जाने से पहले सालियों ने दूल्हे के सामने रखी शर्त
दरअसल, मंगलवार के दिन ऊना जिले के नंगल में एक बारात आई थी। जिसमें सिर्फ पांच लोग बिना बैंड-बाजे के आए हुए थे। इस दौरान दूल्हा घर के अंदर जा पाता उससे पहले ही सालियों ने दरवाजे पर रोक लिया। कहने लगीं जीजाजी हम आपको ऐसे ही घर में एंट्री नहीं देंगे। पहले दूल्हे के सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाए फिर कहीं जाकर घर में एंट्री दी। बारातियों ने कहा-शानदार बेटिया, आप जैसी समझदार साली सबको मिलनी चाहिए।

Latest Videos

शादी में थे सिर्फ 10 से 12 लोग
बता दें कि कशिश बावा और नाविका ने सिर्फ गुन-चुने लोगों के सामने शादी के सात फेरे लिए। इस बारात में दूल्हे के  माता-पिता और भाई-भाभी ही शामिल हुए थे। वहीं दुल्हन की तरफ से भी 5 से 6 लोग शादी में मौजूद थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra: दलित के किचन Rahul Gandhi ने पकाया खाना, क्या खाकर हो गए परेशान?
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर