अजीब मामलाः हनीमून पर पत्नी की एक गलत डिमांड ने डाल दी रिश्तों में दरार

Published : Jul 03, 2019, 01:53 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 05:27 PM IST
अजीब मामलाः  हनीमून पर पत्नी की एक गलत डिमांड ने डाल दी रिश्तों में दरार

सार

अहमदाबाद का यह कपल हनीमून मनाने इंडोनेशिया के बाली द्वीप गया था। हनीमून से लौटकर पत्नी ने कहा- अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती हूं और सामान लेकर मायके चली गई। 

अहमदाबाद (गुजरात). एक कपल के लिए हनीमून पर जाना भारी पड़ गया। अहमदाबाद के निर्णय नगर इलाके में रहने वाला कपल हनीमून गया था। उस दौरान पत्नी ने बीयर पीने की डिमांड कर दी। यह सुनकर पति शॉक्ड रह गया। उसने समझाया कि यह गलत है। लेकिन वो जिद पर अड़ी रही। पति ने साफ इनकार करते हुए कहा- तुम्हारी यह डिमांड मैं पूरी नहीं कर सकता हूं। पति के इनकार करते हुए पत्नी आग-बबूला हो गई और हंगामा खड़ा कर दिया।


पत्नी ने कहा- जब तुम मुझे बीयर नहीं पिला सकते तो बाकी जिंदगी क्या दोगे
बीयर की डिमांड पूरी न होने पर महिला होटल के अन्य कमरों का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। उसने एक ही जिद पकड़ रखी थी कि मुझे तो बीयर पीना है। महिला ने कहा- जब तुम मुझे बीयर नहीं पिला सकते, तो पूरी जिंदगी क्या दोगे? अब तुम्हारे साथ नहीं रह सकती। तलाक लेकर तुम्हारे परिवार को सड़क पर खड़ा कर दूंगी। देखती हूं कोई क्या कर लेता है।

2018 में हुई थी शादी, हनीमून मनाने गए थे इंडोनेशिया
विजय की शादी 2018 में हीरल (पति-पत्नी का नाम परिवर्तित है) के साथ हुआ था। हनीमून मनाने दोनों इंडोनेशिया के बाली द्वीप गए थे। हनीमून से लौटकर हीरल ने कहा- अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती हूं और सामान लेकर मायके चली गई। अब वो विजय से तलाक की धमकी देकर 20 लाख की डिमांड कर रही है। कहा- अगर पैसे नहीं दिए तो तुमको और तुम्हारे परिवार को झूठे केस में फंसा दूंगी। फिलहाल विजय की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PREV

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?