बच्चों ने 'स्टैच्यू ऑफ यूनिट' देखने की जिद पकड़ी थी, क्या मालूम था..मौत उन्हें इशारे से बुला रही थी


बच्चों की दुनिया की सबसे बड़ी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने की ख्वाहिश पूरी करके वापस लौट रही फैमिली एक्सीडेंट का शिकार हो गई। उनकी कार रात के अंधेरे में नहर में जा गिरी। हादसे में पूरी फैमिली की मौत हो गई

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2020 1:38 PM IST

वडोदरा, गुजरात. मां-बाप को क्या पता था कि बच्चे दुनिया की सबसे बड़ी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देखने की जिद नहीं कर रहे थे, बल्कि उन्हें तो मौत ने बुलावा भेजा था। पति..अपनी पत्नी, दोनों बच्चों और मां को लेकर कार से खुशी-खुशी वहां के लिए रवाना हुआ था। दिनभर बच्चों ने खूब मस्ती। रात होने पर फैमिली वहां की यादें समेटकर लौटने लगी। लेकिन रास्ते में उनकी कार नहर में जा गिरी। यह घटना रविवार रात की है। लेकिन दो दिनों तक इस हादसे की किसी को खबर तक नहीं हुई। जब परिवार घर नहीं लौटा, तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। इसी बीच किसी ने नहर में कार देखे जाने पर पुलिस को सूचित किया। तब कहीं, इस दर्दनाक हादसे का खुलासा हुआ। हादसा डभाई के पास नर्मदा केनाल में हुआ।

Latest Videos

अंधेरे में केनाल नहीं दिखी होगी...
आशंका जताई जा रही है कि रात के अंधेरे में केनाल नहीं दिखी होगी और कार सीधे उसमें जा गिरी होगी। कार कल्पेश परमार चला रहे थे। साथ में पत्नी तृप्ति, मां उषा बेन और बेटा-बेटी थे। यह परमार वडोदरा शहर के नवापुरा का रहने वाला था। इस दुर्घटना ने पूरा हंसता-खेलता परिवार खत्म कर दिया। बताते हैं कि जब रविवार देर रात तक परिवार घर नहीं पहुंचा, तब अगले दिन कल्पेश के साले किरण ने केवड़िया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को CCTV फुटेज में कार वडोदरा की तरफ जाते दिखाई दी थी। कल्पेश शेयर मार्केट में काम करते थे। बताते हैं कि वे हमेशा परिवार के साथ ही घूमने निकलते थे। कुछ दिन पहले ही पूरा परिवार मुंबई से घूमकर आया था। इससे पहले राजस्थान भी होकर आया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी ने ये क्या कर डाला-वीडियो वायरल
अजीब किस्सा: माता-पिता के होते हुए भी क्यों अनाथालय भेजे गए थे Ratan Tata
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़