Shocking: दिल्ली में 3 साल की बच्ची को कुत्तों ने मार डाला, पार्क में बच्चों के साथ खेल रही थी मासूम

Published : Dec 21, 2021, 12:12 PM IST
Shocking: दिल्ली में 3 साल की बच्ची को कुत्तों ने मार डाला, पार्क में बच्चों के साथ खेल रही थी मासूम

सार

पश्चिम दिल्ली (West Delhi) के मोती नगर (Moti Nagar) स्थित डीडीए पार्क (DDA Park) में तीन साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला। घटना 17 दिसंबर की है। ये बच्ची पार्क में खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों का झुंड पहुंचा और बच्ची पर हमला कर दिया। आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस के अलावा इलाके के एसडीएम जांच कर रहे हैं। 

नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली (West Delhi) के मोती नगर (Moti Nagar) स्थित डीडीए पार्क (DDA Park) में तीन साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला। घटना 17 दिसंबर की है। ये बच्ची पार्क में खेल रही थी, तभी आवारा कुत्तों का झुंड पहुंचा और बच्ची पर हमला कर दिया। आनन-फानन में परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस के अलावा इलाके के एसडीएम जांच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस बात को ध्यान में रखकर भी जांच की जा रही है कि कहीं बच्ची को पहले ही किसी ने मार तो नहीं दिया था।

पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बिहार (Bihar) निवासी गोपाल राम मोती नगर में डीएलएफ के पास डीडीए पार्क स्थित झुग्गी में परिवार के साथ रहते हैं। गोपाल और उसकी पत्नी मुन्नी डीडीए पार्क में माली हैं। 17 दिसंबर की दोपहर 2.45 बजे गोपाल और मुन्नी पार्क में काम कर रहे थे। उनके तीन बच्चे पार्क में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक 5-6 कुत्ते तीन साल की बेटी लक्ष्मी पर टूट पड़े। कुत्तों ने बच्ची को बुरी तरह नोंच डाला। शोर-शराबा हुआ तो गोपाल और मुन्नी की नजर लक्ष्मी पर गई। दोनों ने किसी तरह कुत्तों को वहां से भगाया। बच्ची लक्ष्मी के शरीर को कुत्तों ने फाड़ दिया था। बच्ची बेहोश हो गई थी। तुरंत गोपाल अपनी बेटी को नजदीकी अस्पताल ले गया, वहां डॉक्टर्स मृत घोषित कर दिया गया।

कुत्तों के साथ खेल रहे थे बच्चे
जांच में पता चला है कि घटना के समय 5-6 कुत्ते पार्क में मौजूद थे। इसी दौरान पार्क में खेलने वाले बच्चे कुत्तों के साथ शरारत करने लगे, जिससे कुत्ते उन पर भौंकने लगे। कुत्तों को भौंकते देखकर बच्चे भागने लगे। इसी दौरान कुत्तों ने तीन साल की बच्ची लक्ष्मी को नोंच डाला। जांच से जुड़े अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि स्थानीय लोग और बच्ची के माता-पिता ने भी इस बात की जानकारी दी है।

बच्ची के पेट पर एक लंबा घाव भी मिला...
डॉक्टर्स के मुताबिक, बच्ची के पेट में एक लंबा घाव भी मिला है, जिससे पुलिस को शक है कि कहीं ये हत्या का मामला तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि ये भी पता लगाया जा रहा है कि गली के कुत्तों में कोई पेट डॉग तो नहीं था। अगर इनमें कोई पालतू कुत्ता हुआ तो उसके मालिक के खिलाफ केस बनेगा।

दिल्ली में कुत्तों के काटने के कुछ केस

  • 1 दिसंबर 2021 : मधु विहार इलाके स्थित एक सोसाइटी में जर्मन शेफर्ड ने जज को काट लिया था। पुलिस ने कुत्ते की मालकिन पर केस दर्ज किया था।
  • 25 मई 2019 : भलस्वा डेयरी में महिला को कुत्ते ने काट लिया था। पति ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला था।
  • 20 जनवरी 2017 : मुनिरका में अपनी बेटी को छोड़ने जा रही महिला पर पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया था, जिससे वह जख्मी हो गईं।

बदले की आग में जब बंदरों ने 80 कुत्तों को मार डाला, तो ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #MonkeyVsDoge..देखिए मजेदार मीम्स 

बदला लेने वाले बंदर: कुत्तों ने ऐसी क्या गलती की, जिससे बंदरों ने 80 पिल्लों को मौत के घात उतार दिया

महिला ने कुत्तों को खाना खिलाया तो सोसाइटी ने लगाया 8 लाख का जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

PREV

Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.

Recommended Stories

दोस्ती, गुस्सा और कत्ल: गोवा में रूसी नागरिक ने क्यों काटा दो महिलाओं का गला?
PM मोदी ने खोला TMC का 'करप्शन फाइल', मालदा में बोले- 'बंगाल में पलटनो जरूरी है'