दिवाली की 24 अक्टूंबर सोमवार की रात देश की राजधानी नई दिल्ली में एक दर्दनाक और खौफनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। दरअसल पीड़ित पार्क से घर लौट रहे थे तो रेलवे लाईन के पास ट्रेक में अचानक दो ट्रेन आने से गफलत में गई उनकी जान।
नई दिल्ली (new delhi). देश की राजधानी दिल्ली के बादली इलाके में दिवाली की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की बेरहमी से जान चली गई घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मॉर्चरी में रखवाया है। दुर्घटना सोमवार को बादली यार्ड और होलांबी के बीच केएम पोल नंबर 13/25 के पास हुई, उन्होंने कहा, इसके बारे में जानकारी शाम 5.35 बजे के आसपास मिली।
दो ट्रेनों के बीच में फसे 4 लोग
एक्सीडेंट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बादली इलाके में यह हादसा हुआ। जिसमें तीन लोग मोहम्मद हाफिज, मोहम्मद और रियाजुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक पीड़ित वहीं बैठ गया, जिससे की उनकी जान बच गई। उन्होंने आगे कहा कि तीनों की उम्र 19 से 21 के बीच है, साथ ही बादली इंडस्ट्रीयल सेक्टर में मजदूरी का काम करते है और सिरासपुर गांव के राणा पार्क में रहते थे। वहीं बचे हुए साथी मोहम्मद एहसान ने बताया कि वे सभी एक साथ एक ही जगह काम करते थे, वे कल शाम एक पार्क में गए थे और वहां से अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में रेलवे ट्रेक में अचानक दो ट्रेक पर अपोजिट साइड से ट्रेन आ गई।
जान बचाने के चक्कर में भागे, ट्रेन ने मारी टक्कर
पीड़ित ने बताया कि उसके तीनों साथी अपनी जान बचाने के चक्कर में आगे से आ रही ट्रेन को क्रॉस करने की कोशिश करने लगे पर गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण वो उनको टक्कर मारते हुए निकल गई, जबकि वह चुपचाप दो लाइनों के बीच बैठ गया, जिससे की उसकी जान बच गई, पर तीनों की मौके पर ही जान चली गई।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि तीनो के शव रेलवे ट्रेक से बरामद कर सब्जी मंडी मॉर्चरी में रखवाए है, इसके साथ ही परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस केस में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं है।
यह भी पढ़े- पटाखों की चिंगारी से ईटानगर में अरुणाचल का सबसे पुराना बाजार जलकर खाक, फायरब्रिगेड पानी ढूंढ़ती रह गई