12 साल पहले खुद श्रद्धा के कातिल आफताब ने बताया था मैं शैतान हूं, नाम रखा था हंगरी छोकरो...शाकिंग है प्रोफाइल

दरिंदे आफताब पूनावाला ने जिस हैवानियत से अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की हत्या की है, उससे पूरा देश सन्न है। यह अपराध इतना जघन्य है कि हर कोई यही कह रहा है इसे अंजाम देने वाला कोई शैतान ही हो सकता है। खुद कातिल ने यह बात सालों पहले बता दी थी, जिसका परिणाम आज सामने आया है।

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। हर कोई इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले हैवान आफताब के बारे में बात कर रहा है। जिस तरकी से उसने अपनी लिव-इन में रहने वाली गर्लफ्रेंड की नृशंस हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर धीरे-धीरे ठिकाने लगाए वह एक राक्षस ही कर सकता है। उसकी तुलना लोग शैतान से करने लगे हैं। वह शैतान था यह बात उसने खुद 2010 की एक फेसबुक पोस्ट में ही बता दी थी। आइए जानते हैं इस दरिंदे का पुराना इतिहास क्या कहता है...

सोशल मीडिया को ही अपनी दुनिया मानता था आफताब
दरअसल, शनिवार को हुई आफताब की गिरफ्तारी के बाद से उससे पूछताछ के बाद रोजाना नए-नए खुलासा हो रहे हैं। वह कितना क्रूर था ये उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल से भी पता लग रहा है। आफताब सोशल मीडिया को ही अपनी दुनिया मानता था, वो सुबह से लेकर शाम तक जो करता उसे शेयर करता था। चाहे इंस्टाग्राम हो या फेसबुक, उसके फॉलोवर्स को हमेशा उसके अगले पोस्ट का इंतजार रहता था। इसलिए तो पुलिस ने उसके सारे सोशल एकाउंट खंगालना शुरू कर दिया है। 

Latest Videos

फोटो देखिए मैं शैतान हूं” ....
आफताब के फॉलोवर्स की लिस्ट काफी लंबी है, इसी साल सितंबर महीने के डेटा के मुताबिक, उसके उसके फालोवर्स 28.5 हजार की संख्या के आसपास है। हालांकि वह खुद 43 लोगों को फॉलो करता था। इसी बीच पुलिस को उसकी 2010 में शेयर की एक पोस्ट मिली। जो उसके शौतन होने के सबूत देती है। आफताब ने उस दौरान एक पोस्ट में नींबू काटते हुए फोटो डाली और लिखा- ”फोटो देखिए, क्या कोई कह सकता है कि मैं शैतान हूं”. तब किसी ने सोचा न होगा कि यही आफताब आगे चलकर इतना बड़ा शैतान बन जाएगा कि ढाई साल की ‘मुहब्बत’ का मर्डर कर उसके शव के 35 टुकड़े कर देगा।

इंस्टग्राम पर बनाई ती 'हंग्री छोकरो' नाम से प्रोफाइल
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल जब आफताब का सोशल मीडिया एकाउंट खंगाला तो उससे कई चौंकाने वाले राज सामने आए। खंगालने पर पता चला कि आरोपी ने साल 2010 में फेसबुक आईडी बनाई थी, जिस पर वह 2018 तक सक्रिय रहा, लेकिन इसके बाद उसने फेसबुक एंकाउंट बंद कर दिया। फिर उसने इंस्टाग्राम पर 'हंग्री छोकरो' के नाम से अपनी प्रोफाइल बनाई। जिस पर वह फेंसी कॉकटेल, और तरह तरह के डिस के फोटो अपलोड करता था। आरोपी ने जिस हंग्री छोकरे से अपनी प्रोफाइल बनाई थी, अब उसका अर्थ वास्तव में पता चलता है कि यह एक भूखा शैतान था। 

समलैंगिंग संबंधों का कट्टर समर्थक है आफताब
दिल्ली पुलिस को आरोपी के सोशल मीडिया एकाउंट उसकी मानसिकता का स्तर पता चला है। जो तथ्य सामने आए हैं उनके आधार पर ही उससे पूछताछ की जा रही है। इसी बीच एक उसके बारे में एक खुलासा हुआ है। आफताब के सोशल एकाउंट से पता चला है कि वह
 समलैंगिंग संबंधों का कट्टर समर्थक है। वो दो पुरुषों या दो महिलाओं के बीच शारीरिक संबंध को गलत नहीं मानता था। उसे कोई ऐतराज नहीं था अगर एक लड़की दूसरी युवती से फिजिकल रिलेश्न रखे। इतना ही नहीं वो इन बातों को सपोर्ट करता था।

मर्डर के बाद किए 35 टुकड़े, कई दिनों तक फ्रिज में रखे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी आफताब ने 6 महीने पहले 18 मई को दिल्ली में महरौली के छतरपुर इलाके में अपनी प्रेमिका श्रद्धा विकास वाकर की हत्या की थी। हत्यारे ने हत्या के बाद उसकी लाश को 35 टुकड़ों में काटे। बाद में वो बाजार से 25,300 रुपए में 300 लीटर का एक फ्रिज खरीदकर लाया और सभी टुकड़े उसी में रखे। फिर हर रात 2 बजे के बाद एक-एक टुकड़ा महरौली के जंगल में ले जाकर फेंकता रहा। उसने करीब 16 दिन तक श्रद्धा की लाश के टुकड़ों को जंगल में अलग-अलग जगह ठिकाने लगाया।  

एक कॉल सेंटर में मिले दोस्ती के बाद हुआ प्यार
26 साल की श्रद्धा वॉकर मुंबई के मलाड इलाके में एक कॉल सेंटर में काम करती थी। यहीं पर उसकी मुलाकात आफताब अमीन पूनावाला से हुई थी। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। बाद में इन्होंने सारी जिंदगी साथ में बिताने का फैसला किया। हालांकि, इनके घरवाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद श्रद्धा और आफताब मुंबई छोड़कर दिल्ली आ गए और यहां महरौली के छतरपुर इलाके में रहने लगे। लेकिन लड़की ने कभी नहीं सोचा था कि वह जिसके लिए अपने माता-पिता को छोड़ रही वो दरिंदा निकलेगा और उसको ही मार डालेगा।

यह भी पढ़ें-कौन थी श्रद्धा, आफताब से कब और कहां मिली? पढ़िए इश्क से कत्ल तक की खूनी कहानी, कैसे प्रेमी बन गया जल्लाद

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास