ठंड से फिर कांपेगी दिल्ली, मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश की संभावना

दिल्ली के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई जिसके कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया।

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश हुई। न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ''न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।'' नमी का स्तर 97 फीसदी दर्ज किया गया।

इन इलाकों में बूंदाबांदी 
सफदरजंग वेधशाला में बूंदाबांदी दर्ज की गई जबकि पालम वेधशाला में 0.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली में शाम को ओलावृष्टि के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है।

Latest Videos

देरी से चल रही हैं ट्रेने
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मौसम की परिस्थितियों के कारण उत्तरी रेलवे सेक्टर में 12 ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

इस बीच, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह साढ़े नौ बजे तक 272 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में आता है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 श्रेणी में 'खराब', 51-100 में 'संतोषजनक', 101-300 में 'मध्यम', 201-300 में 'खराब', 301-400 में 'बेहद खराब' और 401-500 में 'गंभीर' माना जाता है। वहीं, 500 से ऊपर के एक्यूआई को 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
रेगिस्तान में फूटा पानी का सैलाब, समां गई मशीन और खाली कराए गए कई मकान