पति और बच्चों के साथ डिनर कर रही थी पत्नी, अचानक थाली छोड़कर गई और 14वीं मंजिल से कूद गई

Published : Jan 16, 2020, 01:25 PM ISTUpdated : Jan 16, 2020, 01:26 PM IST
पति और बच्चों के साथ डिनर कर रही थी पत्नी, अचानक थाली छोड़कर गई और 14वीं मंजिल से कूद गई

सार

नोएडा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने पति से विवाद के बाद 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।  

नोएडा (दिल्ली). आज कल लोग जरा-जरा सी बात पर दुखी होकर मौत को गले लगा लेते हैं। ऐसी एक दिल दहला देने वाली घटना नोएडा से सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने पति से विवाद के बाद 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

दो बच्चों का भी नहीं आया ख्याल और चली गई मरने
दरअसल, यह दर्दनाक घटना मंगलवार नोएडा के सेक्टर-74 की सुपरटेक केप टाउन सोसाइटी में हुई।  यहां पेप्सीको कंपनी में मैनेजर के पद पर नौकरी करन वाले प्रमोद बिष्ट अपनी पत्नी गीता और दो बच्चों के साथ रहते है। जहां पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने आत्महत्या कर ली।

पति को पता ही नहीं चला कब पत्नी ने लगा दी छलांग
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10 बजे प्रमोद अपने परिवार के साथ मिलकर खाना खा रहे थे। अचानक उनकी पत्नी खाना की थाली छोड़कर चली गई और अगले ही पल उसने बॉलकनी में जाकर छलांग लगा दी। पति और उसके दो बच्चों को इसका पता भी नहीं चला। लेकिन कुछ देर बाद जब नीचे सोसाइटी में हडकंप मचा तो तब जाकर उनका इसका पता चला।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग