
धर्मशाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) पहुंचे हैं। उन्होंने धर्मशाला में रोड शो निकाला। करीब एक किलोमीटर लंबे रोड शो में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ा। खुली गाड़ी में सवार होकर प्रधानमंत्री निकले तो लोगों ने उनपर फूलों की बारिश की। रोड शो हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से केसीसी बैंक चौक तक निकाला गया।
पीएम धर्मशाला (Dharamshala) में चल रहे देशभर के मुख्य सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री कृषि में विविधता लाने, दलहन और तिलहन में आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध और शहरी सुधारों पर शीर्ष अधिकारियों से चर्चा करेंगे। लंच और डिनर के दौरान भी यह चर्चा जारी रहेगी। पीएम यहीं के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
पहली बार रात ठहरेंगे कोई पीएम
पीएम मोदी गुरुवार सुबह 11:10 बजे पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे। यहां पांच मिनट रुकने के बाद वह 11:15 बजे हेलीकॉप्टर से धर्मशाला के लिए रवाना हुए। पीएम का यह दौरा बेहद खास है। यह पहला मौका है जब देश का कोई प्रधानमंत्री पहली बार धर्मशाला में रात को ठहरेगा। पीएम की सुरक्षा का घेरा काफी मजबूत रखा गया है। पुलिस के 2300 जवानों की तैनाती की गई है। बिना जांच और आदेश के कोई भी वाहन शहर में एंट्री नहीं कर सकेगा।
पीएम के दौरे का चुनावी कनेक्शन
हिमाचल में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। पीएम के इस दौरे से बीजेपी को काफी फायदा भी पहुंचने की बात कही जा रही है। मुख्य सचिवों की तीन दिवसीय बैठक के बीच प्रधानमंत्री धर्मशाला का जो रोड-शो होगा, उससे प्रदेश के निचले हिस्से की 32 विधानसभा सीटों पर फोकस होगा। इन सीटों में कांगड़ा में 15, हमीरपुर 5, ऊना 5, चंबा 5 और मंडी की जोगिंद्रनगर-धर्मपुर दो सीटें शामिल हैं। यही कारण है की पीएम के रोड-शो का कार्यक्रम रखा गया है। पीएम से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) भी यहां आ चुके हैं।
इसे भी पढ़ें
पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे आदित्य ठाकरे को SPG ने कार से उतारा, डिप्टी सीएम अजीत पवार को बोलने से रोका
संत तुकाराम मंदिर का उद्घाटन : पीएम मोदी बोले- देहू की पवित्र तीर्थ-भूमि पर आकर धन्य हो गया
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.