मरीज के शरीर से निकला इतना बड़ा बॉडी पार्ट की डॉक्टर भी हैरान, दुनिया में 2 देश ही कर सके हैं ऐसा

डॉक्टरों के मुताबिक, आज हमारी 5 लोगों की स्पेशल टीम ने वो करके दिखाया जो इससे पहले दुनिया के सिर्फ दो देश ही ऐसा कर सके हैं। क्योंकि अभी तक इस तरह की दुर्लभ सर्जरी पहली अमेरिका और दूसरी नीदरलैंड और भारत में हुई है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 26, 2019 6:51 AM IST

नई दिल्ली, देश की राजधानी दिल्ली के एक हॉस्पिटल के डॉक्टर उस समय हैरान रह गए। जब उन्होंने 2 घंटे तक ऑपरेशन करके एक मरीज के शरीर से देश की सबसे बड़ी और वजनी किडनी निकली। बता दें कि इसका साइज इतना बड़ा था कि यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी किडनी है।

13 साल से था इस बीमारी से पीड़ित
दरअसल, यह सर्जरी सर गंगाराम अस्पताल में कई गई। 2006 से इस अस्पताल में दिल्ली के रहने वाले एक मरीज का इलाज चल रहा था। जिसकी सर्जरी 13 साल बाद आज जाकर की गई। क्योंकि उसको डर था कि कहीं उसको कुछ ना हो जाए, इसलिए वह ऑपरेशन कराने से मना करता रहा।

Latest Videos

इस बीमारी से पीड़ता था मरीज
वहीं इस केस को संभाल रहे यूरोलॉजी विभाग के सीनियर डॉक्टर  सचिन कथूरिया ने बताया कि युवक को ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज नाम के जेनेटिक डिसऑर्डर से पीड़ित था। उसका इलाज हम लंबे समय से कर रहे हैं। हमने उसको पहले ही सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। उन्होंने कहा- किडनी रोग एक आनुवांशिक स्थिति है।

दुनिया में सिर्फ दो देशों में हुई है इस तरह की सर्जरी 
डॉक्टरों के मुताबिक, आज हमारी 5 लोगों की स्पेशल टीम ने वो करके दिखाया जो इससे पहले दुनिया के सिर्फ दो देश ही ऐसा कर सके हैं। क्योंकि अभी तक इस तरह की दुर्लभ सर्जरी दो बार ही हुई हैं। जो पहली अमेरिका में (9 किलो) और दूसरा नीदरलैंड (8.7 किलो) में की गई हैं। तीसरी हामरे देश की सर्जरी जिसका वजन 7.4 किलो और माप 32 गुणा 21.8 सेमी है। यह किडनी दुनिया में तीसरी सबसे भारी किडनी है। जल्द ही हम इसको गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान