हेलमेट पहनने के बाद भी पुलिस ने काट दिया युवक का चालान, पता है क्यों?

Published : Feb 01, 2020, 07:08 PM IST
हेलमेट पहनने  के बाद भी पुलिस ने काट दिया युवक का चालान, पता है क्यों?

सार

नये मोटर व्हीकल एक्ट के बाद ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यहां एक युवक ने जमकर हंगामा कर दिया। उसने हेलमेट पहना था, लेकिन उसकी स्टीप नहीं लगाई थी।  

मंडी, हिमाचल प्रदेश. नया मोटर व्हीकल एक्ट जब से आया है, ट्रैफिक चेकिंग के दौरान हंगामा आम हो चला है। चालान की भारी-भरकर राशि को देखकर पब्लिक भड़क उठती है। हालांकि अब धीरे-धीरे लोग जागरूक होते जा रहे हैं, लिहाजा लड़ाई-झगड़ों में कमी आई है। बहरहाल, मंडी जिले के सुंदरनगर में नेशनल हाईवे-21 पर ट्रैफिक चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार एक युवक ने जबर्दस्त ड्रामा कर दिया। वो पुलिसवालों से भिड़ गया। युवक किसी भी कीमत पर चालान भरने को तैयार नहीं था। उसे बड़ी मुश्किल से समझाया गया। तब उसने चालान भरा।


चालान बुक उठाकर फेंकने की कोशिश..
मामला एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नरेश चौक का है। यहां बीएसएल पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक स्कूटी पर वहां से गुजरा। वो धनोटू की तरफ जा रहा था। स्कूटी पर उसके साथ एक महिला बैठी थी। युवक ने हेलमेट पहन रखा था, लेकिन उसकी स्टीप नहीं लगाई थी। जब पुलिस ने इसके लिए उसका चालान काटा, तो वो गुस्सा हो गया। कुछ देर वो पुलिसवाले से बहस करता रहा, फिर चाला बुक उठाकर नहर में फेंकने लगा। हालांकि महिला और पुलिस ने उसे रोक लिया। आखिर में एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा ने मौके पर आकर युवक को समझाइश दी, तब मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें

पुलिसवाले ने रुकने का इशारा किया, तो डरके मारे उसने दौड़ा दी बाइक और फिर सीधे ट्रक में जा घुसा 

50000 रुपए के पड़े बुलेट के पटाखे, बाइकर ने कुछ देर ड्रामेबाजी की, फिर आंखों में भर आए आंसू

 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग