पत्नी ने पति की गर्लफ्रेंड के कपड़े उतारकर बनाया वीडियो, फिर करने लगी सारी हदें पार

Published : Feb 01, 2020, 06:10 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 06:12 PM IST
पत्नी ने पति की गर्लफ्रेंड के कपड़े उतारकर बनाया वीडियो, फिर करने लगी सारी हदें पार

सार

गुजरात में शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने एक अन्य युवती के साथ मिलकर अपने पति की प्रेमिका के साथ शर्मसार कर देने वाला काम किया है।

अहमदाबाद. गुजरात में शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां पत्नी ने एक अन्य युवती के साथ मिलकर अपने पति की प्रेमिका के साथ शर्मसार कर देने वाला काम किया है। दोनों ने पहले उसका अपहरण किया, फिर उसके कपड़े उतारक वीडियो बनाया।

पत्नी ने पति की प्रेमिका का न्यूड वीडियो बनाकर पीटा
दरअसल, यह घटना अहमदाबाद शहर में शुक्रवार को सामने आई है। जब एक युवती वाडज थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पहुंची थी। पीड़िता ने कहा-कि जानू नाम की महिला मेरे घर पहुंची और मेरा अपरहरण करके दूसरी जगह लेकर गई। जहां उसने पहले तो मेरे कपड़े उतारे, फिर न्यूड हालत में वीड़ियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रही है।

पहले वीडियो बनाया, फिर पति को बुलाया
पुलिस पूछताछ में पीड़िता ने बताया, कुछ समय पहले मैं गिरीश उर्फ सोनू तुलसीगिरी गोस्वामी की कपड़े की दुकान में जॉब करती थी। दोनों में पहले दोस्ती हुई, फिर हम एक-दूसरे से प्यार करने लगे। एक दिन मैंने वहां से नौकरी छोड़ दी और हम दोनों में बातचीत भी बंद हो गई। लेकिन गिरीश की पत्नी जानू को हम पर अभी शक था। इसी के चलते वह मेरे घर आई और मेरे साथ उसने मारपीट की। फिर मोबाइल से निर्वस्त्र हालत में फोटो खींच लिए। इसके बाद उसने पति को फोन कर वहां बुला लिया। 


 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग