बड़े भाई ने पहले छोटे भाई को दी दर्दनाक मौत, लेकिन रातभर जो किया वो बेहद डरावना था...

Published : Nov 05, 2019, 05:28 PM ISTUpdated : Nov 05, 2019, 05:42 PM IST
बड़े भाई ने पहले छोटे भाई को दी दर्दनाक मौत, लेकिन रातभर जो किया वो बेहद डरावना था...

सार

दोनों ने एक महीन पहले ही वेस्ट दिल्ली में किराए का एक कमरा लिया था। वह साथ-साथ कपड़े का काम करने के लिए जाते थे। लेकिन दोनों में 31 अक्टूबर रात झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि बड़े भाई ने पहले छोटे भाई को पीट-पीटकर मारा डाला।

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में रिश्तों को तार-तार और दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक बड़े सगे भाई ने अपने से छोटे भाई को दर्दनाक मौत देकर मार डाला। आरोपी इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद करके रातभर डेड बॉडी के पास बैठा रहा।

18 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा आरोपी
दरअसल, यह घटना वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके में हुई है। ये वारदात 31 अक्टूबर रात की है, जिसका खुलासा 1 नवंबर की शाम को हुआ है। जहां आरोपी दीपक ने अपने से एक साल छोटे भाई रवि को रोटी बनाने वाले तवे से पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी की हद तो देखो इसके बाद वह करीब 18 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा। उसको किसी बात का कोई खौफ नहीं था।

ऐसे मकान मालिक को हुआ शक
मकान मालिक  ने पुलिस को बताया, 31 अक्टूबर रात दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। लेकिन मेरी पत्नी ने जब उनको समझा तो वह शांत होकर अंदर चले गए थे। रात में जब उनकी आवाज नहीं आई तो हम समझे दोनों में समझौता हो गया है। लेकिन पूरी रात और पूरा दिन होने के बाद जब उनकी कोई हलचल नहीं हुई तो फिर हमको शक हुआ। किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया तो वह गेट खुलते ही भागने लगा। लेकिन हमने उसको पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मकान मालिक ने कहा-हम उनको समझ नहीं पाए कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं।

एक महीने पहले लिया था किराए का घर
जानकारी के मुताबिक, दोनों मूलरूप से यूपी ऐटा के रहने वाले हैं,  उन्होंने एक महीन पहले ही साथ रहने के लिए किराए का एक कमरा लिया था। मकान मालिक के अनुसार यह घर उनको उनकी चाची ने किराए पर दिलाया था। दोनों भाई साथ-साथ कपड़े का काम करते थे।


 

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह