बड़े भाई ने पहले छोटे भाई को दी दर्दनाक मौत, लेकिन रातभर जो किया वो बेहद डरावना था...

दोनों ने एक महीन पहले ही वेस्ट दिल्ली में किराए का एक कमरा लिया था। वह साथ-साथ कपड़े का काम करने के लिए जाते थे। लेकिन दोनों में 31 अक्टूबर रात झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि बड़े भाई ने पहले छोटे भाई को पीट-पीटकर मारा डाला।

दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में रिश्तों को तार-तार और दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां एक बड़े सगे भाई ने अपने से छोटे भाई को दर्दनाक मौत देकर मार डाला। आरोपी इसके बाद कमरे का दरवाजा बंद करके रातभर डेड बॉडी के पास बैठा रहा।

18 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा आरोपी
दरअसल, यह घटना वेस्ट दिल्ली के ख्याला इलाके में हुई है। ये वारदात 31 अक्टूबर रात की है, जिसका खुलासा 1 नवंबर की शाम को हुआ है। जहां आरोपी दीपक ने अपने से एक साल छोटे भाई रवि को रोटी बनाने वाले तवे से पीट-पीटकर मार डाला। आरोपी की हद तो देखो इसके बाद वह करीब 18 घंटे तक लाश के पास बैठा रहा। उसको किसी बात का कोई खौफ नहीं था।

Latest Videos

ऐसे मकान मालिक को हुआ शक
मकान मालिक  ने पुलिस को बताया, 31 अक्टूबर रात दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। लेकिन मेरी पत्नी ने जब उनको समझा तो वह शांत होकर अंदर चले गए थे। रात में जब उनकी आवाज नहीं आई तो हम समझे दोनों में समझौता हो गया है। लेकिन पूरी रात और पूरा दिन होने के बाद जब उनकी कोई हलचल नहीं हुई तो फिर हमको शक हुआ। किसी तरह दरवाजा खुलवाया गया तो वह गेट खुलते ही भागने लगा। लेकिन हमने उसको पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। मकान मालिक ने कहा-हम उनको समझ नहीं पाए कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकते हैं।

एक महीने पहले लिया था किराए का घर
जानकारी के मुताबिक, दोनों मूलरूप से यूपी ऐटा के रहने वाले हैं,  उन्होंने एक महीन पहले ही साथ रहने के लिए किराए का एक कमरा लिया था। मकान मालिक के अनुसार यह घर उनको उनकी चाची ने किराए पर दिलाया था। दोनों भाई साथ-साथ कपड़े का काम करते थे।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान