बेटियों ने तोड़ी रूढ़ियां और निभाया बेटों का फर्ज: जब मां की मौत पर भाई नहीं आए तो बहनों ने अर्थी को दिया कंधा

पड़ोसियों ने बताया कि मां की मौत होने पर भी उसके दोनों बेटे नहीं आए। जबकि मां ने उनको पिता की मौत के बाद सड़क पर ठेला लगाकर उन्हें पाला था। खुद भूखी रहकर उनको खिलाया और उनकी हर इच्छा पूरी की। लेकिन आज जब उसकी मौत हो गई तो वही बेटे उसका आखिरी बार चेहरा देखने तक नहीं आए।

पुरी (ओडिसा).अक्सर देखा जाता है कि हमारे देश में जब किसी की मौत हो जाती है तो उसकी अर्थी को पुरुष ही कंधा देते हैं। लेकिन ओडिसा के पुरी से एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां बेटियों ने बेटों का फर्ज निभाया। यहां मां की मौत पर बेटियों ने अर्थी को कंधा देकर साबित कर दिया कि परिवार में उनकी अहमियत किसी बेटे से कम नहीं है। 

मां की अर्थी 4 किमी. दूर श्मशान तक लेकर गईं बेटियां
दरअसल, यह मामला पुरी के मंगलाघाट का है, जहां रविवार को यहां की रहने वाली 80 साल की जाति नायक का निधन हो गया था। उसके परिवार में 2 बेटे और 4 बेटिया हैं। लेकिन काफी इंतजार के बाद भी जब बेटे नहीं पहुंचे तो बेटियों ने बेटा बनकर मां के पार्थिव शरीर को  श्मशान घाट तक ले जाने का फैसला किया। चारों बेटियों ने पहले पड़ोसियों की मदद से अर्थी बनाई और उसे लेकर 4 किलोमीटर दूर श्मशान पहुंचीं।

Latest Videos

बेटियों का फर्ज देख हर किसी ने किया सैल्यूट
बता दें कि जैसे ही यह अर्थी इलाके से निकली तो हर किसी ने इन बेटियों के फैसले और उनके जज्बे की तारीफ की। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश की महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं हैं। इसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसियों की मदद से पूरी विधि-विधान से अंतिम संस्कार तक कर दिया। बेटे की तरह क्रियाक्रम सारी प्रथाएं निभाईं।

मां ने ठेला लगाकर बेटों को पाला..फिर भी आखिरी बार नहीं आए
पड़ोसियों ने बताया कि मां की मौत होने पर भी उसके दोनों बेटे नहीं आए। जबकि मां ने उनको पिता की मौत के बाद सड़क पर ठेला लगाकर उन्हें पाला था। खुद भूखी रहकर उनको खिलाया और उनकी हर इच्छा पूरी की। लेकिन आज जब उसकी मौत हो गई तो वही बेटे उसका आखिरी बार चेहरा देखने तक नहीं आए।

बेटों ने 10 सालों में एक बार भी नहीं जाना हाल
वहीं मृतका की बेटी सीतामणि ने कहा कि हमारे भाईयों ने मां को अकेला छोड़ दिया था। पिछले 10 साल से उनका कोई ध्यान नहीं रखा। उन्होंने एक बार भी मां के बारे में नहीं पूछा कि वो जिंदा है या मर गई। हम बहनों की शादी हो चुकी है, लेकिन मां अकेले ही अपना ध्यान रख रही थी। कुछ दिन पहले वह बीमार हो गई थी। तब हम लोग उनको देखने आए और उनको भर्ती कराया। लेकिन भाई फिर भी नहीं आए।  

यह भी पढ़ें-गजब नजारा: यहां कुलियों ने मनाया रेल इंजन का 88वां बर्थडे, केक भी काटा और बधाई भी दी..जानिए क्या है ऐसी खासियत

यह भी पढ़ें-अब से इस राज्य में सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदे जाएंगे, नए साल के मौके पर सरकार ने किया बड़ा फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh