
अहमदाबाद, गुजरात. कोरोना के डर का यह आलम है कि परिजन अपने मृतजनों की अस्थियां तक उठाने से डर रहे हैं। गुजरात के तमाम श्मशान गृहों में सैकड़ों लोगों की अस्थियां पड़ी हुई हैं। जानकारी के अकेले नवसारी जिले में ढाई सौ से ज्यादा मृतकों के अंतिम संस्कार में उनके परिजन नहीं पहुंचे। भरूच जिले में कोरोना से 292 लोगों की मौत हुई। इनमें से 200 मृतकों का अंतिम संस्कार करने परिजन नहीं आए। यहां इनकी अस्थियां लेने कोई नहीं आया, तो उन्हें नर्मदा में विसर्जित कर दिया गया।
जामनगर में 387 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें से 80 प्रतिशत मृतकों के परिजन नहीं पहुंचे। डॉक्टर कई बार यह भ्रम दूर कर चुके हैं कि दाह संस्कार के बाद कोरोना संक्रमण नहीं रह जाता। फिर भी लोग डरके मारे अस्थियां लेने नहीं आते।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.