ये कैसी मौत की EMI: कार और घर में ऐसा उलझा एक इंजीनियर, 10वीं मंजिल से कूदकर देनी पड़ी जान

Published : Nov 04, 2019, 01:29 PM ISTUpdated : Nov 04, 2019, 01:31 PM IST
ये कैसी मौत की EMI: कार और घर में ऐसा उलझा एक इंजीनियर, 10वीं मंजिल से कूदकर देनी पड़ी जान

सार

गगन गौतम कई दिनों से कर्जे से परेशान चल रहा था। आलम यह था कि वह अपने घर तथा कार की किस्त भी नहीं दे पा रहा था। जिसके चलते वह अक्सर तनाव में रहता था। इसलिए उसने मौत को गले लगा लिया  

नोएडा (दिल्ली). देश में आत्महत्या के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसका एक प्रमुख कारण है तनाव, जिसके चलते लोग इस कदम को उठा रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला नोएडा में सामने आया है। जहां एक  इंजीनियर 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पेशे से इंजीनियर था गगन गौतम
दरअसल, ये मामला सोमवार का बताया जा रहा है। मृतक युवक का नाम गगन गौतम है जो पेशे से इंजीनियर था। वह यहां की जेपी पवेलियन सोसायटी में रहता था। जहां उसने सोमवार की सुबह दसवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

घर और कार की नहीं दे पा रहा था EMI
पुलिस उपाधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र में रहने वाले गगन गौतम कई दिनों से कर्जे से परेशान चल रहा था। आलम यह था कि वह अपने घर तथा कार की किस्त भी नहीं दे पा रहा था। जिसके चलते वह अक्सर तनाव में रहता था। इसलिए उसने मौत को गले लगा लिया

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग