बुजुर्ग को हुआ दोस्त की सास से प्यार, लेकिन 12 साल बाद प्रेमिका सेम नाम वाले दूसरे 'रमेश' को दे बैठी दिल

गुजरात के सूरत में एक बुजुर्ग प्रेमी-प्रेमिका की चौंका देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। इस कहानी में प्रेमिका के एक नहीं, दो प्रेमी निकले। तीनों 50 साल से ऊपर के हैं। इनमें से एक की प्रेमिका ने दूसरे के हाथों हत्या करवा दी। दरअसल, 12 सालों के प्रेम संबंधों के बाद प्रेमिका का किसी और से संबंध हो गया था। मामूली विवाद के बाद दोनों प्रेमी झगड़ पड़े और एक को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रेमिका मरने वाले प्रेमी के दोस्त की सास है।
 

 

सूरत, गुजरात. कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती। लेकिन विवाहेत्तर संबंधों के बाद हुआ प्यार अकसर अपराध को जन्म दे देता है। यह घटना इसी का उदाहरण हैं। 50 साल के एक बुजुर्ग को अपने दोस्त की सास से प्यार हो गया। हालांकि इस प्यार की शुरुआत 12 साल पहले हुई थी। लेकिन अब जाकर इसका दर्दनाक अंत हुआ। बुजुर्ग प्रेमिका की जिंदगी में कोई और आ गया। नतीजा, पहले प्रेमी को अपनी जान गंवानी पड़ी। आरोपी है कि इनमें से एक की प्रेमिका ने दूसरे के हाथों हत्या करवा दी। मामूली विवाद में दोनों प्रेमी झगड़ पड़े और एक को अपनी जान गंवानी पड़ी। मामला सूरत शहर के डिंडोली रॉयल टाउनशिप का है। पिछले दिनों एक शख्स के अपने दोस्त के घर में बाथरूम में फिसलने से मौत का मामला सामने आया था। उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था। वहां उसे मृत घोषित किया गया। जब पुलिस ने जांच की, तो सामने आया कि उसकी मौत गला दबाने से हुई है। इसके बाद डिंडोली पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके मृतक की प्रेमिका और उसके नये प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

Latest Videos

दामाद को भी धोखे में रखा..
पुलिस के अनुसार, सूरत के पांडेसरा चीकुवाडी के आविर्भाव सोसायटी प्लॉट नं. 324 में रहनेवाला 50 वर्षीय रमेश कविराजभाई शेट्टी पिछले दिनों अपने दोस्त मोहन बारकु पाटिल के डिंडोली रॉयल टाउनशिप स्थित मकान नंबर-106 में गया था। मोहन भी रमेश शेट्टी के साथ एक ही फैक्ट्री में काम करता है। खबर मिली कि दोपहर 2.30 बजे रमेश शेट्टी की बाथरूम में फिसलने से मौत हो गई। उसे उसका दोस्त ही अस्पताल लेकर गया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मामला कुछ और ही निकला। प्रेमिका मोनू उर्फ मीना मोहन की सास है। मोहन ने बताया कि उसे सास ने फोन करके बुलाया था कि रमेश शेट्टी बाथरूम में गिर गए हैं। इसके बाद वो रमेश शेट्टी को लेकर अस्पताल गया।

बेटी की मैरिज एनिवर्सरी पर दोनों प्रेमियों को बुलाया था
50 वर्षीय मीना ने अपने दोनों प्रेमी रमेश शेट्टी और रमेश पाटिल को अपनी बेटी की मैरिज एनिवर्सरी पर बुलाया था। उसका दामाद कुछ देर से आने वाला था। लेकिन उससे पहले ही मीना ने उसे कॉल करके बुला लिया। बताते हैं कि यहां दोनों प्रेमियों के बीच झगड़ा हो गया था। हालांकि पहले मीना ने माना कि रमेश पाटिल ने ही रमेश शेट्टी की हत्या की। लेकिन बाद में इसे महज एक हादसा बताने लगी। बताते हैं कि मृतक के परिजन 19 मार्च को लॉकडाउन के चलते गांव में फंसे हुए हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस