बेबस पिता ने की जवान बेटी की हत्या, बोला- उसे मारने के अलावा और कोई चारा नहीं था

तेलंगाना में तीन सप्ताह पहले एक लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। जहां युवती का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता ने किया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2020 7:16 AM IST / Updated: Mar 03 2020, 01:15 PM IST

हैदराबाद, तेलंगाना में तीन सप्ताह पहले एक लड़की की दर्दनाक तरीके से हुए हत्या के मामले में पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। युवती का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता ने किया था। वजह जान आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

बेटी की हत्या के बाद घटना को दी थी लूट की शक्ल

Latest Videos


दरअसल, 10 फरवारी को करीमनगर शहर में आरोपी पिता मुथा कोमुरैया ने 19 साल की बेटी राधिका की नृशंस हत्या कर दी थी। घटना को लूट का रूप देने के लिए आरोपी ने पत्नी के गहने छिपा दिए। जब पुलिस पहुंची तो आरोपी ने कहा- साहब! मैं मजदूरी करता हूं। शाम को जब घर लौटा तो बेटी की लाश कमरे में पड़ी थी और अलमारी से गहने-रुपए गायब थे। जानकारी के मुताबिक, मृतक लड़की 11वीं क्लास की छात्रा थी और उसके माता-पिता मजदूरी का काम करके घर का गुजारा करते हैं।

बीमार बेटी का इलाज नहीं करा पाया तो कर दी हत्या
पुलिस ने इस मामले की सच्चाई बाहर लाने के लिए करीब 75 पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई थी। जहां सोमवार को मामले का पर्दाफाश हुआ। करीमनगर के पुलिस आयुक्त वीबी कमलासन रेड्डी ने बताया कि आरोपी ने बेटी की हत्या आर्थिक तंगी की वजह से की थी। मृतका पोलियो से पीड़ित थी, जिसके इलाज में करीब  6 लाख रुपए का खर्च आ रहा था। आरोपी इतना पैसा नहीं जुटा पा रहा था। बीमारी की वजह से उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी। इसलिए उसने बेटी को मार डाला।

पिता ने पहले बेटी का गला घोंटा, फिर चाकू से काट दी गर्दन
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मुथा कोमुरैया ने तकिये के सहारे बेटी का दम घोंटा और फिर सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला काट दिया। इसके बाद अपने अंडरगारमेंट्स और चप्पल से खून के धब्बों को धोया। पुलिस ने धुल चुके खून के धब्बों की फॉरेंसिक जांच के लिए जर्मन तकनीक का उपयोग किया और केस को सॉल्व कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

रतन टाटा का अंतिम संस्कारः क्या है पारसी परंपरा 'दख्मा'?
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts