
हैदराबाद, तेलंगाना में तीन सप्ताह पहले एक लड़की की दर्दनाक तरीके से हुए हत्या के मामले में पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है। युवती का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि उसके पिता ने किया था। वजह जान आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
बेटी की हत्या के बाद घटना को दी थी लूट की शक्ल
दरअसल, 10 फरवारी को करीमनगर शहर में आरोपी पिता मुथा कोमुरैया ने 19 साल की बेटी राधिका की नृशंस हत्या कर दी थी। घटना को लूट का रूप देने के लिए आरोपी ने पत्नी के गहने छिपा दिए। जब पुलिस पहुंची तो आरोपी ने कहा- साहब! मैं मजदूरी करता हूं। शाम को जब घर लौटा तो बेटी की लाश कमरे में पड़ी थी और अलमारी से गहने-रुपए गायब थे। जानकारी के मुताबिक, मृतक लड़की 11वीं क्लास की छात्रा थी और उसके माता-पिता मजदूरी का काम करके घर का गुजारा करते हैं।
बीमार बेटी का इलाज नहीं करा पाया तो कर दी हत्या
पुलिस ने इस मामले की सच्चाई बाहर लाने के लिए करीब 75 पुलिसकर्मियों की टीम गठित की गई थी। जहां सोमवार को मामले का पर्दाफाश हुआ। करीमनगर के पुलिस आयुक्त वीबी कमलासन रेड्डी ने बताया कि आरोपी ने बेटी की हत्या आर्थिक तंगी की वजह से की थी। मृतका पोलियो से पीड़ित थी, जिसके इलाज में करीब 6 लाख रुपए का खर्च आ रहा था। आरोपी इतना पैसा नहीं जुटा पा रहा था। बीमारी की वजह से उसकी शादी भी नहीं हो पा रही थी। इसलिए उसने बेटी को मार डाला।
पिता ने पहले बेटी का गला घोंटा, फिर चाकू से काट दी गर्दन
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी मुथा कोमुरैया ने तकिये के सहारे बेटी का दम घोंटा और फिर सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला काट दिया। इसके बाद अपने अंडरगारमेंट्स और चप्पल से खून के धब्बों को धोया। पुलिस ने धुल चुके खून के धब्बों की फॉरेंसिक जांच के लिए जर्मन तकनीक का उपयोग किया और केस को सॉल्व कर दिया।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.