पिता ने दोस्त का आईपैड लेने पर डांटा तो 12वीं के लड़के ने उठाया यह कदम

Published : Oct 13, 2019, 04:26 PM IST
पिता ने दोस्त का आईपैड लेने पर डांटा तो 12वीं के लड़के ने उठाया यह कदम

सार

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पंजाब के 18 वर्षीय छात्र ने दोस्त का आईपैड लेने को लेकर पड़ी डांट के बाद पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने रविवार को इस बारे में बताया।

रामबन/जम्मू. जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पंजाब के 18 वर्षीय छात्र ने दोस्त का आईपैड लेने को लेकर पड़ी डांट के बाद पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने रविवार को इस बारे में बताया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारहवीं कक्षा का छात्र रणवीर सिंह अमृतसर में सुल्तानपिंड गांव का रहने वाला था। शनिवार को जम्मू -श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसू के पास उसने सिर में गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि लड़के को रामबन जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ।

रामसू थाने के प्रभारी जाविद इकबाल ने बताया कि सिंह के परिवारवालों ने पुलिस को बताया कि ट्यूशन जाने के नाम पर शनिवार दोपहर को वह घर से निकला था।

शुरूआती जांच के मुताबिक एक दोस्त से आईपैड लेने के कारण पिता ने उसे डांटा था । जिसके बाद छात्र ने पिता की रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)  

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग