सूरत की कैमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ लगी भयानक आग: 4 मजदूरों की मौत...तेज लपटों से दहला इलाका

गुजरात के सूरत में एक कैमिकल फैक्टरी में भीषण हादसा हो गया। जहां फैक्ट्री में रखे खतरनाक कैमिकलों से भरे कंटेनर में आग लग गई और धमाका हो गया। जिसमें 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोगों के गंभीर रुप से झुलस गए।

सूरत. गुजरात के सूरत शहर में दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा हो गया। जहां एक कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग लगने के साथ धमाका हो गया। इस हादसे में मौक पर ही 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 20 से ज्यादा लोगों के गंभीर रुप से झुलस गए। आग देखते ही देखते इतनी विकराल हो गई कि लोग चीखते हुए बाहर निकले। वहीं कुछ को तो बाहर निकले तक का मौक नहीं मिल सका।

खतरनाक कैमिकलों से भरे कंटेनर में भड़की आग
दरअसल, यह भयानक हादसा सूरत के औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र में स्थित अनुपम रसायन इंडिया लिमिटेड की फैक्टरी में हुआ। सूरत के प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारिख ने कहा- शनिवार देर रात करीब 11 बजे खतरनाक कैमिकलों से भरे कंटेनर में भीषण विस्फोट के बाद आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
जब तक फायर बिग्रेड टीम पहुंची तब तक आग ज्यादा फैल चुकी थी। हलांकि  हमारी टीम ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया।

Latest Videos

बाहर भी नहीं निकल सके मजदूर और हो गई मौत
वहीं मामले की जांच कर रहे सूरत पुलिस अधिकारियों ने कल तक हादसे में एक युवक की मौत होने की की बात कही थी। जबकि तीन लापता होने का बताया था। लेकिन बदा में उन्होंने ही चार मजूदरों की इस हादसे में जान जाने की पुष्टि की। सचिन जीआईडीसी के पुलिस निरीक्षक डी वी बलदानिया ने बताया कि चारों मृतकों के शव  फैक्टरी परिसर से बरामद कर लिए गए हैं। वहीं आग में झलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आग के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है। जांच की जा रही है। फैक्ट्री के संचालन और मालिक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा: एक परिवार के 4 लोगों की मौत, चमत्कार से जिंदा बचा गया 8 साल का बच्चा

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी