
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रातभर बारिश होने के बाद शुक्रवार सुबह कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है।
आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया। सफदरजंग वेधशाला में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 16.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में बादल छाए रहने के साथ मामूली बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।
वायु गुणवत्ता हुई खराब
शहर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान शनिवार को करीब नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की संभावना है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 283 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक 0-50 श्रेणी में 'खराब', 51-100 में 'संतोषजनक', 101-300 में 'मध्यम' , 201-300 में 'खराब', 301-400 में 'बेहद खराब' और 401-500 में 'गंभीर' माना जाता है। वहीं, 500 से ऊपर के एक्यूआई को 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.