गुजरात में मौत के मांझे का कहरः 3 साल की मासूम सहित एक युवक की गई जान, लोगों के साथ पक्षी और मवेशी तक हुए घायल

गुजरात में मकर संक्रांति या उत्तरायण उत्सव के दौरान पतंगबाजी और मौत के मांझे ने अपना कहर बरपाया, जिसके तहत शनिवार के दिन 3 साल के मासूम के साथ एक व्यक्ति की गई जान जबकि कईयों की संख्या में लोगों और मवेशी हुए घायल।

गांधीनगर (gandhinagar). पूरे देश में मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है (kite festival 2023)। कोरोना के 2 साल बाद सभी लोग पतंगबाजी का आनंद ले रहे है। पर इन सबके बीच एक दुखभरी खबर सामने आई है। दरअसल पतंगबाजी में चाइनीज धागे के उपयोग के चलते 2 लोगों की जान चली गई है। वहीं कई लोग और मवेशी घायल हो गए है।

गले में फंसा मांझा, जब तक कुछ समझते बह गई खून की धार
मेहसाणा जिले के विसनगर कस्बे पहला मामला सामने आया। जिसमें 3 साल की मासूम की चाइनीज मांझे से गला कटने की वजह से जान चली गई। दोपहर के समय जब हादसा हुआ उस समय मासूम अपनी मां के साथ घर जा रही थी, तभी धागा उसके गले में आकर फंस गया। जब मां उसे हटा पाती मासूम के गले से खून की धार बह निकली। घबराए परिजन उसे लेकर नजदीक के हॉस्पिटल पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान कृष्णा ठाकोर (3 वर्ष) के रूप में हुई।

Latest Videos

गले में ऐसा फंसा धागा की जान ही निकाल के ले गया
वहीं प्रदेश में दूसरा हादसा वड़ोदरा शहर के छानी इलाके में सामने आया। जहां मोटरसाइकिल सवार की भी धागे की वजह से गला कटने से जान चली गई। जिस समय हादसा हुआ वह दो पहिया वाहन में सवार होकर पुल से नीचे उतर रहे थे तभी एक पतंग का मांझा गले में आकर फंस गया। जब तक वह गाड़ी रोककर धागा हटा पाते तब ही धागे की वजह से उनका गला कट गया। घाव इतना गहरा था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान स्वामी जी यादव (35 वर्ष)  के रूप में हुई थी।

कईयों को आई मामूली चोटे, पक्षी से मवेशी तक हुए चोटिल
उतरायरण पर्व के दौरान लोगों की मेडिकल सेवा में लगी 108 अपातकालीन मेडिकल फेसिलिटी (EMS)सिस्टम के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन पतंग की डोर से कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। पतंग की डोर के चलते कई लोग वाहनों से गिर पड़े तो कई लोग पतंग उड़ाते समय छत से भी गिरने और घायल होने की खबरे सामने आई है। अधिकारियों से मिली जानकारी शनिवार की शाम 5 बजे तक पूरे प्रदेश में 62 लोग पतंग की डोर से घायल हुए 2 की जान गई। वहीं 164 लोग हाइट से गिरने और 400 लोग रोड एक्सीडेंट में घायल हुए। इसके साथ ही लोग ही नहीं पक्षी और मवेशी भी घायल हुए है। आंकड़ों के हिसाब से 336 पक्षी और 723 जानवर घायल हुए है।

यह भी पढ़ेगुजरात में पतंग के मांझे से कट गई एक और जिंदगी की डोर: पहले कटी गर्दन फिर तड़प-तड़पकर युवक की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह