गोवा के एमजीपी नेता की मौत के मामले में गोवा के मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आश्वासन

Published : Jan 18, 2020, 01:57 PM ISTUpdated : Jan 18, 2020, 02:15 PM IST
गोवा के एमजीपी नेता की मौत के मामले में गोवा के मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आश्वासन

सार

(एमजीपी) के नेता प्रकाश नाईक ने शुक्रवार सुबह अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या की।

पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि एमजीपी नेता प्रकाश नाईक की मौत के मामले की पूरी जांच की जाएगी।

खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
नाईक ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी और इस कदम के लिए एक मंत्री के परिजन समेत दो व्यक्तियों को जिम्मेदार ठहराया था। महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के नेता प्रकाश नाईक ने शुक्रवार सुबह मेर्सेस गांव स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

दो लोगों को ठहराया जिम्मेदार
पुलिस ने कहा है कि उन्होंने खुद को मारने से पहले एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया था और उनमें से एक राज्य कैबिनेट मंत्री का भाई है। सावंत ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ''पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। मैंने इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है।'' मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस सभी संदिग्धों की पूरी जांच करेगी और सोमवार को रिपोर्ट सौंपेंगी।

नाईक ने 2017 में गोवा विधानसभा चुनाव एमजीपी के टिकट पर सांता क्रूज निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा था, लेकिन वह हार गए थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग