CM सावंत की घोषणा, 1 फरवरी से गोवा वालों को कैसिनो में नहीं मिलेगी एंट्री

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि एक फरवरी से राज्य में संचालित कैसिनो में राज्य के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि माल एवं सेवा कर आयुक्त इस प्रतिबंध को लागू करेंगे जो कि गेमिंग कमिश्नर भी हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2020 1:39 PM IST

पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि एक फरवरी से राज्य में संचालित कैसिनो में राज्य के लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि माल एवं सेवा कर आयुक्त इस प्रतिबंध को लागू करेंगे जो कि गेमिंग कमिश्नर भी हैं।

कई दल कर चुके हैं कैसिनो पर प्रतिबंध की मांग

कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल और गोवा के स्थानीय लोग राज्य में कैसिनो पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि ये प्रतिष्ठान स्थानीय संस्कृति को विकृत कर रहे हैं और साथ ही परिवारों के लिए आर्थिक तबाही साबित हो रहे हैं।
इस तटीय राज्य में अपतटीय क्षेत्रों में छह और तटवर्ती क्षेत्रों में दर्जन भर कैसिनो चलते हैं जहां बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने पिछले विधानसभा सत्र (अगस्त 2019) के दौरान सदन के पटल पर आश्वासन दिया था कि गोवा में कैसिनो में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। हम एक फरवरी से इसे लागू करने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रतिबंध के सख्त कार्यान्वयन के लिए आवश्यक नियमों को बाद में तैयार किया जाएगा। सावंत ने कहा, ‘‘हम बारी-बारी से कदम उठा रहे हैं।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!