Goa Election 2022 : बीजेपी ने काटा टिकट तो केजरीवाल का ऑफर, कहा - उत्पल पर्रिकर का AAP में स्वागत है

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा 'गोवावासियों को बहुत दुख होता है कि भाजपा ने पर्रिकर परिवार के साथ भी यूज एंड थ्रो नीति अपनाई है। मैंने हमेशा मनोहर पर्रिकर जी का सम्मान किया है। उत्पल जी का AAP के टिकट पर चुनाव में शामिल होने और लड़ने के लिए स्वागत है।' 

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2022 9:21 AM IST / Updated: Jan 20 2022, 03:26 PM IST

पणजी : गोवा की सियासत विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) से पहले पल-पल बदल रही है। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) का टिकट क्या काटा,  मानो आम आदमी पार्टी को कोई बड़ा मौका हाथ लग गया। बीजेपी (BJP) की लिस्ट सामने आते ही आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करते हुए लिखा आम आदमी पार्टी में उत्पल पार्रिकर का स्वागत है, AAP से चुनाव लड़ें।

केजरीवाल ने क्या कहा
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा 'गोवावासियों को बहुत दुख होता है कि भाजपा ने पर्रिकर परिवार के साथ भी यूज एंड थ्रो नीति अपनाई है। मैंने हमेशा मनोहर पर्रिकर जी का सम्मान किया है। उत्पल जी का AAP के टिकट पर चुनाव में शामिल होने और लड़ने के लिए स्वागत है।' 

क्या है मामला
दरअसल, गोवा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्पल ने पहले से ही मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली थी। यहां तक कि वो अपने पिता के प्रतिनिधित्व वाले पणजी निर्वाचन क्षेत्र में डोर-डू-डोर बैठकें शुरू कर दी थी। 2019 में मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद, बीजेपी ने सीट से एक युवा उम्मीदवार सिद्धार्थ कुनकलेलिंकर को मैदान में उतार था। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 34 उम्मीदवारों का ऐलान किया। अब 6 उम्मीदवारों पर ही फैसला होना बाकी है। सबसे अहम बात यह है कि पार्टी ने पणजी सीट से आटांसियो मोंसेराते को ही टिकट दिया है। 

देवेंद्र फडणवीस ने क्‍या कहा
गुरुवार को उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान करते समय बीजेपी के गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि मनोहर पर्रिकर का परिवार हमारा परिवार है और उत्पल से दूसरी सीट पर उम्मीदवार बनने को लेकर चर्चा चल रही है। उन्‍होंने आगे कहा क‍ि पणजी से मौजूदा विधायक को टिकट दिया है। हमने उत्पल पारिकर को पणजी को छोड़कर दो सीटों का विकल्प दिया था। एक सीट पर उन्होंने मना कर दिया था। दूसरी सीट पर चर्चा चल रही है। हमें उम्मीद है कि वह उस सीट से चुनाव लड़ने के लिए मान जाएंगे।

TMC-शिवसेना भी डाल चुके हैं डोरे
आम आदमी पार्टी के अलावा उत्पल को TMC और शिवसेना की तरफ से भी ऑफर मिल चुका है। गायिका और सोशल एक्टिविस्ट हेमा सरदेसाई ने कहा कि अगर उत्पल चुनाव लड़ रहे हैं तो मुझे लड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने उत्पल को पणजी की जरूरत बताया। वहीं, शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) भी कह चुके हैं क‍ि मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल को गोवा की राजधानी पणजी से टिकट दिया जाना चाहिए। चुनाव लड़ने वाले हर राजनीतिक दल को उनका समर्थन करना चाहिए और उन्हें सत्ता में लाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022: बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, Manohar Parrikar के बेटे को टिकट नहीं, यहां से लड़ेगे CM

इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022 : चुनाव से पहले मनोहर पर्रिकर के बेटे Utpal Parrikar ने अपनाएं बागी तेवर, जानें क्यों

Read more Articles on
Share this article
click me!