Goa Election 2022: बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, Manohar Parrikar के बेटे को टिकट नहीं, यहां से लड़ेगे CM

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और उनका परिवार हमारा परिवार है। हमने उन्हें दो विकल्प दिए थे, लेकिन उन्होंने पहले के लिए मना कर दिया और दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा की जा रही है। हमें लगता है कि वह मान जाएंगे। 

पणजी : गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Election 2022) के लिए बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी कर दी है। सीएम प्रमोद सावंत सांकेलिम से चुनाव लड़ेंगे। वहीं
डिप्टी सीएम मनोहर अजगांवकर (Manohar Ajgaonkar) को मडगांव से चुनावी मैदान में उतारा गया है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने लिस्ट जारी करते हुए बताया कि 3 सामान्य सीटों पर अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को उतारा है। इसके अलावा एक सामान्य सीट पर अनुसूचित जाति का उम्मीदवार को उतारा गया है। बीजेपी की लिस्ट में 9 सामान्य और 11 ओबीसी उम्मीदवारों को उतारा है, जबकि लिस्ट में 6 नए उम्मीदवार भी शामिल हैं।

उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं
 देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar)और उनका परिवार हमारा परिवार है। हमने उन्हें दो विकल्प दिए थे, लेकिन उन्होंने पहले के लिए मना कर दिया और दूसरे विकल्प पर उनसे चर्चा की जा रही है। हमें लगता है कि वह मान जाएंगे। 

Latest Videos

बीजेपी फिर बनाएगी सरकार
प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि बीजेपी एक बार फिर गोवा में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल से गोवा में बीजेपी की सरकार ने स्थिरता और विकास के मूलमंत्र को यथार्थ में उतारा है। गोवा की राजनीति में जो अस्थिरता थी, उसे बीजेपी (BJP) ने खत्म किया और गोवा को विकास के एक नए पथ पर बीजेपी लेकर गई। कांग्रेस सिर्फ इसलिए गोवा चाहिए कि फिर से लूट शुरू की जा सके। कांग्रेस (Congress) के बड़े नेता छोड़ कर चले गए हैं। अब वहां TMC भी आ गई है। मनोहर पर्रिकर जी से लेकर वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) तक जनता में अच्छी छवि वाले मुख्यमंत्री गोवा में बीजेपी ने अभी तक दिए हैं। फणडवीस ने भरोसा जताते हुए कहा कि बीजेपी ने जिन भी उम्मीदवारों को टिकट दिया है, वे चुनाव जीत कर आएंगे।

 

सूटकेस लेकर आई है TMC-फडणवीस
फडणवीस ने कहा कि एक तरफ जहां बीजेपी गोवा के विकास के लिए संघर्ष कर रही है। वहीं अन्य दल केवल भाजपा के साथ संघर्ष कर रहे हैं। टीएमसी गोवा में सूटकेस ले कर आई है। सूटकेस के ज़रिए पार्टी बढ़ाना चाहती है। टीएमसी का स्टैंड एंटी हिन्दू और एंटी राष्ट्रवाद रहा है। गोवा की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी। 

14 फरवरी को गोवा में डाले जाएंगे वोट
गोवा की 40 विधान सभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे और 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। चुनाव के लिए 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। बता दें कि 40 सीटों वाले गोवा की विधानसभा का कार्यकाल 15 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है।

इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022: केजरीवाल बोले- दिल्ली में AAP की सबसे ईमानदार सरकार, PM मोदी ने खुद हमें सर्टिफिकेट दिया है

इसे भी पढ़ें-Goa Election 2022 : चुनाव से पहले मनोहर पर्रिकर के बेटे Utpal Parrikar ने अपनाएं बागी तेवर, जानें क्यों

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result