वाजपेयी पर गवर्नर हाउस में प्रोग्राम, नहीं आया ममता बनर्जी सरकार का कोई वरिष्ठ प्रतिनिधि; राज्यपाल नाराज

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने संवाददाताओं से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की त्रियामी तस्वीर के अनावरण का विचार 27 नवंबर को आया था और कार्यक्रम के लिए एक आमंत्रण पत्र उसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजा गया था
 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95 वीं जयंती पर राजभवन में उनकी तस्वीर के अनावरण कार्यक्रम में राज्य सरकार के किसी वरिष्ठ प्रतिनिधि के नहीं आने से वह 'आहत' हैं।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की त्रियामी तस्वीर के अनावरण का विचार 27 नवंबर को आया था और कार्यक्रम के लिए एक आमंत्रण पत्र उसी दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजा गया था। राज्यपाल ने कहा, ''मुख्यमंत्री शासन की प्रमुख हैं और मैंने नहीं कहा कि उन्हें ही (चित्र) अनावरण करना है। हो सकता है उनकी व्यस्तता रही हो और उनके प्रति मैं गहरा सम्मान रखता हूं। मेरी शिकायत यह नहीं है कि वह नहीं आयीं लेकिन सरकार और नौकरशाही से प्रतिनिधियों के नहीं आने से आहत हुआ हूं।''

Latest Videos

धनखड़ ने कहा कि संवैधानिक पद संभाल रहे लोगों के प्रति सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा, ''दुर्भाग्य से बहुत परेशान करने वाला रवैया है...लगता है राज्य से कोई प्रतिनिधित्व नहीं है...ऐसे व्यक्ति के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, जिसने लगन से देश की सेवा की है।''

राज्यपाल ने कहा कि वह वाजपेयी जी की तस्वीर के अनावरण के लिए देश में किसी से भी संपर्क कर सकते थे और आप (मीडिया) जानते हैं कि किसी को भी कहता तो वह खुश होता क्योंकि यह सम्मान की बात होती। धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विधानसभाध्यक्ष और मुख्य सचिव को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन राज्य सरकार से कोई नहीं आया।

राज्यपाल के बयान पर प्रतिक्रिया के लिए पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल के निकाय मामलों के और शहरी विकास मंत्री फरहाद हाकिम ने कहा, ''उनके बयान को बहुत ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है।''

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच