श्रीनगर में CRPF बंकर के पास से ग्रेनेड बरामद, बम स्क्वाड ने किया डिफ्यूज

Published : Mar 11, 2020, 03:04 PM ISTUpdated : Mar 11, 2020, 03:06 PM IST
श्रीनगर में CRPF बंकर के पास से ग्रेनेड बरामद, बम स्क्वाड ने किया डिफ्यूज

सार

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बुधवार सुबह शहर के क्रालखुद थानाक्षेत्र में बाबरशाह पुल के नजदीक सीआरपीएफ बंकर के पास से एक पुराना हथगोला मिला। 

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी से बुधवार को एक ग्रेनेड बरामद किया गया जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

सीआरपीएफ बंकर के पास मिला गोला

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को बुधवार सुबह शहर के क्रालखुद थानाक्षेत्र में बाबरशाह पुल के नजदीक सीआरपीएफ बंकर के पास से एक पुराना हथगोला मिला। उन्होंने बताया कि बम निष्क्रिय दस्ता को मौके पर बुलाया गया।
हथगोला को किया गया निष्क्रिय

अधिकारी ने बताया कि बाद में हथगोले को बिना किसी नुकसान के रामबाग के बूंद इलाके में निष्क्रिय कर दिया गया।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

PREV

Recommended Stories

मद्रास हाई कोर्ट में वाकई कुछ गड़बड़ है? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, करूर भगदड़ केस से उठी बड़ी बहस
हैदराबाद में कड़ाके की ठंड: 7 साल में पारा सबसे नीचे-IMD भी चौंका, क्या ठंड और बढ़ेगी?