तालिबानी अंदाज में पूरे परिवार के सामने काटी लड़की की गर्दन, कोर्ट ने सिरफिरे आशिक को सुनाई फांसी की सजा

यह दिल दहला देने वाली वारदात तीन महीने पहले यानि 12 फरवरी 2022 सूरत से सामने आई थी। जहां कामरेज क्षेत्र पसोदरा में रहने वाली 21 साल की युवती ग्रीष्मा वेकरिया की गला रेत कर हत्या कर दी थी। अब सूरत कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है।

सूरत (गुजरात). कहते हैं कि अपराधी जितना खतरनाक होता है, कानून भी उसे उतनी ही बड़ी सजा देती है। गुजरात के सूरत कोर्ट ने भी ऐसा ही एक फैसला सुनाया है। जहां एक सनकी आशिक को एकतरफा प्यार में  बीच सड़क पर युवती का गला रेतकर हत्या करने के दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। बता दें कि आरोपी ने  लड़की को उसके माता-पिता और भाई के सामने ही गला रेतकर मार डाला था। 

 फिल्मी स्टाइल में पूरे परिवार के सामने बेटी की काटी गर्दन
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वारदात तीन महीने पहले यानि 12 फरवरी 2022 सूरत से सामने आई थी। जहां कामरेज क्षेत्र पसोदरा में रहने वाली 21 साल की युवती ग्रीष्मा वेकरिया की गला रेत कर हत्या कर दी थी। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम फेनिल गोयाणी है। इस वरदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। वहीं इस सनसनीखेज क्राइम से पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया था। आरोपी ने कैसे फिल्मी स्टाइल में पूरे परिवार के सामने उनकी बेटी को मार डाला था।

Latest Videos

ऐसे मामला फांसी तक पहुंचा
बता दें की हत्या करने के तुरंत बाद आरोपी फेनिल को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस के साथ-साथ राज्य सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और केस को  सूरत की कोर्ट में फास्ट केस को चलाने का आदेश दिया था। जिसकी सुनवाई 28 फरवरी से लेकर अब तक हो रही थी। कोर्ट ने 22 अप्रैल को दोनों पक्षों की सभी दलीलें पूरी होने पर फांसी की सजा सुनाई है।

तालिबानी अंदाज में लड़की की हत्या
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में पीड़ित पक्ष और सूरत जिला के मुख्य सरकारी वकील नयन भाई सुखडवाला ने अदालात को वारदात को सिलसिले वार तरीके से बताई। बताया कि घटना वाले दिन आरोपी ग्रीष्मा के घर पहुंचा और वह सबसे पहले लड़की के चाचा सुभाष से मिला। चाच ने आरोपी को समझाया और घर से निकलने के लिए कहा। इसी बीच उसने उनको चाकू घोंप दिया, जिससे उनकी आंते बाहर निकल आईं। इस दौरान ग्रीष्मा भाई ध्रुव आया तो उसे भी चाकू से घायल कर दिया। फिर ग्रीष्मा की गर्दन पर चाकू रखकर उसे घर से बाहर बीच सड़क पर ले गया। जहां उसने तालिबानी अंदाज में सबसे सामने उसकी गर्दन काटकर हत्या कर दी।

आरोपी एकतरफा प्यार में हो चुका था पागल
बता दें कि मृतका ग्रीष्मा अपने पिता नंदनलाल वेकरिया, मां विलास और भाई ध्रुव(17) के साथ पासोदरा गांव में स्थित लक्ष्मीधाम सोसाइटी में रहती थी। परिजनों ने बताया कि आरोपी फेनिन उनकी बेटी को पिछले एक साल से परेशान कर रहा था। वह कभी घर से बाहर जाती तो उसको रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करन लगता था। आरोपी युवती से एकतरफा प्यार करता था। उसके के मना करने के बाद भी उसे आए दिन प्रपोज करता। आरोपी जबरन लड़की से शादी करना चाहता था। जब उसको मना किया तो वैलेंटाइन डे वीक में कर दिया उसका कत्ल।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun