गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) में रापर विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण है। यहां पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी।
अहमदाबाद. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) में रापर विधानसभा सीट बेहद महत्वपूर्ण है। गुजरात की कच्छ जिले की रापर विधानसभा सीट पर 2017 के दौरान करीब 49.05 प्रतिशत वोट कांग्रेस प्रत्याशी आरेठिया संतोकबे को मिले थे और उन्होंने बीजेपी के पंकजभाई महेता को करीब 15 हजार वोटों से हराया था। हालांकि यह जिस लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, वहां के सांसद बीजेपी के विनोद भाई चावड़ा हैं। विनोद भाई चावड़ा ने कांग्रेस उम्मीदवार नरनभाई माहेश्वरी को शिकस्त दी थी।
2017 विधानसभा चुनाव का वोटिंग ट्रेंड
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान यहां आरेठिया संतोकबेन को कुल 49.01 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले बीजेपी प्रत्याशी पंकजभाई एनोपचंद माहा को कुल 37.4 प्रतिशत वोट मिले थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में तीसरे नंबर पर जिसे सबसे ज्यादा वोट पड़े, वह नोटा का बटन था। कुल 3.6 प्रतिशत लोगों ने नोटा का बटन दबाकर अपनी नापसंदगी जाहिर की थी। सीट पर 10 से ज्यादा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।
2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत
रापर विधानसभा सीट पर 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी को जीत मिली थी। तब भाजपा के बाघजीभाई पटेल ने 55280 वोट हासिल किए और बड़ी जीत दर्ज की थी। गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में रापर विधानसभा सीट पर कुल 59.93 फीसदी वोटिंग हुई। कुल 130,112 वोटर्स ने वोट डाले। कांग्रेस प्रत्याशी को 63814 वोट मिले जबकि बीजेपी कैंडीडेट को 48605 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 12 प्रतिशत वोटों का फायदा हुआ था।
रापर विधानसभाः फैक्ट फाइल
. 2017 में कुल 1,30,112 मतदाताओं ने वोट डाले।
. 2017 में कुल 59.93 प्रतिशव वोटिंग की गई।
. 2012 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की।
. 2007 में कांग्रे प्रत्याशी ने बीजेपी को हराया था।
. 2002 विधानसभा में भी कांग्रेस को जीत मिली थी।
. 1998 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सीट जीती थी।
. 1980 में यह सीट पहली बार बीजेपी ने जीती थी।
यह भी पढ़ें
Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात की गांधीधाम विधानसभा सीट, क्या है यहां का वोटिंग समीकरण