दूल्हे का भाई सुरेश शेखालिया फौज में है। जब गांव वालों ने धमकी दी थी तो उसने दो दिन पहले ही पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, पुलिस ने इंतजाम भी किए थे लेकिन पुलिस सुरक्षा के बीच ही गांव वालों ने पथराव कर दिया। गढ़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज की गई है।
बनासकांठा : गुजरात (Gujarat) के बनासकांठा (Banaskantha) जिले में उस वक्त बवाल मच गया जब एक दलित दूल्हे की बारात में सभी बारातियों ने साफा बांध लिया। इससे गांव के ऊंची बिरादरी के लोग नाराज हो गए। उन्होंने बारात को घेर लिया और जमकर पत्थरबाजी की। इस घटना की शिकायत होने के बाद गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है। गांव के सरपंच भरत सिंह राजपूत सहित 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक मामला पालनपुर तालुका के मोटा गांव का है। यहां एक दलित अतुल सेखलिया की शादी थी। जब गांव के सरपंच भरत सिंह राजपूत और अन्य प्रमुख को पता चला कि अतुल सेखलिया अपनी बारात के दौरान घोड़ी पर चढ़ेगा तो उसने दूल्हे के पिता को फोन किया और ऐसा न करने को कहा। उन्होंने दूल्हे के पिता को चेतावनी दी कि अगर दूल्हा घोड़ी पर बैठा तो अंजाम बुरा होगा। बारात में कोई साफा भी नहीं बांधेगा। शादी में किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इसलिए परिवार वालों ने दूल्हे को घोड़ी पर नहीं चढ़ाया सिर्फ साफा पहनकर बारात निकाली। लेकिन जब गांव के लोगों ने साफा देखा तो वे नाराज हो गए। उन्होंने दूल्हे और बारातियों पर पथराव कर दिया।
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड के स्कूल में दलित छात्रों ने सवर्ण के हाथ से बने मिड-डे मील का किया बहिष्कार, CM ने दिए जांच के आदेश
माहौल गरमाया, फोर्स तैनात
बताया जा रहा है कि दूल्हे का भाई सुरेश शेखालिया फौज में है। जब गांव वालों ने धमकी दी थी तो उसने दो दिन पहले ही पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, पुलिस ने इंतजाम भी किए थे लेकिन पुलिस सुरक्षा के बीच ही गांव वालों ने पथराव कर दिया। गढ़ थाने में इसकी शिकायत दर्ज की गई है। डिप्टी एसपी कौशल ओझा ने मीडिया को जानकारी दी कि 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। एक व्यक्ति घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि यह एक छोटा सा गांव है और इस गांव में 100 से ज्यादा युवा आर्मी में देश की सेवा कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-दलित दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाया, लोगों के खुशी में निकले आंसू..बोले-समाज ये पल कभी नहीं भूलेगा
इसे भी पढ़ें-जेड प्लस सिक्योरिटी में निकला दलित दूल्हा, सुरक्षा ऐसी कि लगे थे 4 थानों के 80 पुलिसवाले