- Home
- States
- Rajasthan
- जेड प्लस सिक्योरिटी में निकला दलित दूल्हा, सुरक्षा ऐसी कि लगे थे 4 थानों के 80 पुलिसवाले
जेड प्लस सिक्योरिटी में निकला दलित दूल्हा, सुरक्षा ऐसी कि लगे थे 4 थानों के 80 पुलिसवाले
| Published : Feb 04 2020, 11:08 AM IST / Updated: Feb 04 2020, 11:15 AM IST
जेड प्लस सिक्योरिटी में निकला दलित दूल्हा, सुरक्षा ऐसी कि लगे थे 4 थानों के 80 पुलिसवाले
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
बता दें कि दूल्हे परशुराम मेघवाल ने आशंका जताई थी कि उनकी बिंदौरी के दौरान हंगामा हो सकता है। उन्होंने एसपी और कलेक्टर से शिकायत की थी। परशुराम जावरा गांव के एक सरकारी स्कूल में थर्ड ग्रेड टीचर हैं।
25
बिंदौरी सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे निकाली गई। यह गांव के तमाम मोहल्लों से निकली। मंदिरों में दर्शन करने के बाद दोपहर 2 बजे यह वापस लौटी।
35
चूंकि बिंदौरी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था, लिहाजा किसी ने भी उपद्रव करने की कोशिश नहीं की।
45
बता दें कि बिंदौरी राजस्थान में शादी से पहले की एक रस्म है। इसमें दूल्हे या दूल्हन को गांव में घुमाया जाता है। मंदिरों के दर्शन कराए जाते हैं। यह ठीक बारात की तरह होता है।
55
हालांकि सरपंच पति श्यामलाल गुर्जर ने आरोप लगाया कि पूर्व सरपंच रामचंद्र मेघवाल ने बेवजह इस मामले को तूल दिया। गांव के मंदिरों में किसी भी जाति के आने की मनाही नहीं है।