
भावनगर. गुजरात के भावनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां शनिवार आधी रात के बाद एक फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में 9 मजदूर घायल हो गए। ब्लास्ट की आवज सुनते ही आसपास के लोगों की नींद खुल गई और वह मौके पर पहुंचे। तो देखा वहां च चीख-पुकार मची हुई थी। आनन-फानन में मजूदरों को मलबे से निकालकर एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है।
आधी रात के बाद यूं हुआ रोलिंग मिल में विस्फोट
दरअसल, यह भीषण हादसा जिले के सीहोर कस्बे के पास अरिहंत फर्नेस रोलिंग मिल में हुआ। जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर मौजूद थे। जिसमें से 9 मजदूर इसके शिकार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस ने रविवार सुबह मीडिया को दी। हालांकि विस्फोट किस वजह से हुआ यह फिलहाल पता नहीं चला है। लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
धमाका इतना जबरदस्त था कि बिस्तर छोड़ भागे लोग
बता दें कि जिस जगह पर यह धमाका हुआ वह जगह गांधीनगर से करीब 200 किलोमीटर दूर है। मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के समय कर्मचारी फैक्टरी में काम कर रहे थे। एकदम से जब धमाका हुआ तो लोगों में चीख-पुकार मच गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोगों की नींद खुल गई।
एमपी के कटनी में धंसी टनल, अंदर फसे मजदूर
वहीं मध्यप्रदेश के कटनी जिले के स्लीमनाबाद में भी शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां नर्मदा घाटी परियोजना की टनल की मिट्टी अचानक धंस गई। जिसमें काम कर रहे 9 मजदूर दब गए। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीआरएफ को राहत व बचाव अभियान के लिए बुलाया गया। 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं।
मध्य प्रदेश में अब सब कुछ पहले की तरह हुआ: कोरोना की सभी पाबंदियां हटाईं, लेकिन अभी एक नियम है लागू
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.