गुजरात में बड़ा हादसा: भावनगर की फैक्टरी में हुआ जोरदार विस्फोट, चीख-पुकार करते हुए भागे मजदूर

गुजरात के भावनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां शनिवार आधी रात के बाद एक फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में 9 मजदूर घायल हो गए। ब्लास्ट की आवज सुनते ही आसपास के लोगों की नींद खुल गई और वह मौके पर पहुंचे। तो देखा वहां च चीख-पुकार मची हुई थी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2022 7:06 AM IST

भावनगर. गुजरात के भावनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जहां शनिवार आधी रात के बाद एक फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में 9 मजदूर घायल हो गए। ब्लास्ट की आवज सुनते ही आसपास के लोगों की नींद खुल गई और वह मौके पर पहुंचे। तो देखा वहां च चीख-पुकार मची हुई थी। आनन-फानन में मजूदरों को मलबे से निकालकर एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में अभी तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं है।

आधी रात के बाद यूं हुआ रोलिंग मिल में विस्फोट
दरअसल, यह भीषण हादसा जिले के सीहोर कस्बे के पास अरिहंत फर्नेस रोलिंग मिल में हुआ। जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर मौजूद थे। जिसमें से 9 मजदूर इसके शिकार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस ने रविवार सुबह मीडिया को दी। हालांकि विस्फोट  किस वजह से हुआ यह फिलहाल पता नहीं चला है। लेकिन पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-MP के कटनी में नर्मदा घाटी परियोजना की टनल में मिट्टी धंसी, 9 मजदूर दबे, 5 निकाले गए, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

धमाका इतना जबरदस्त था कि बिस्तर छोड़ भागे लोग
बता दें कि जिस जगह पर यह धमाका हुआ वह जगह गांधीनगर से करीब 200 किलोमीटर दूर है। मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के समय कर्मचारी फैक्टरी में काम कर रहे थे। एकदम से जब धमाका हुआ तो लोगों में चीख-पुकार मच गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लोगों की नींद खुल गई। 

एमपी के कटनी में धंसी टनल, अंदर फसे मजदूर
वहीं मध्यप्रदेश के कटनी जिले के स्लीमनाबाद में भी शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां नर्मदा घाटी परियोजना की टनल की मिट्टी अचानक धंस गई। जिसमें काम कर रहे 9 मजदूर दब गए। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसडीआरएफ को राहत व बचाव अभियान के लिए बुलाया गया। 5 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 मजदूर अभी भी फंसे हुए हैं। 

CM Shivraj ने हेलिकॉप्टर में बैठे-बैठे 2 घंटे तक चुनावी सभा को किया संबोधित: क्यों नहीं उतरे नीचे, जानिए वजह

मध्य प्रदेश में अब सब कुछ पहले की तरह हुआ: कोरोना की सभी पाबंदियां हटाईं, लेकिन अभी एक नियम है लागू

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
तिरुपति मंदिर प्रसादम में कीड़े? घी पर घमासान के बाद अब क्या है नया बवाल । Tirupati Anna Prasadam
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल