एक और निर्भया की दर्दभरी कहानी: लड़की की मौत के बाद सदमे में पूरा परिवार, छोड़ रखा है खाना-पीना

.गुजरात के अरावली जिले में एक और निर्भया जैसी दर्दभरी काहानी सामने आई है। जहां एक दलित छात्रा का पहले अपहरण किया। फिर  उसका गैंगरेप करने के बाद हत्या कर दी। 

अहमदाबाद. गुजरात के अरावली जिले में एक और निर्भया जैसी दर्दभरी काहानी सामने आई है। जहां एक दलित छात्रा का पहले अपहरण किया। फिर  उसका गैंगरेप करने के बाद हत्या कर दी। इतने में दिल नहीं भरा तो दरिंदों ने उसकी लाश को एक पेड़ से लटका दी। ताकि लगे कि उसने आत्महत्या की है।

ट्विटर पर हजारों लोग इस बेटी के लिए मांग रहे न्याय
जब आरोपियो को गिरफ्तार नहीं किया गया तो गांव के लोगों ने इस हत्‍याकांड के बाद हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। यही नहीं इस दलित बेटी को न्याया दिलाने के लिए ट्विटर पर हजारों की संख्‍या में लोग मांग कर रहे हैं। हैशटैग टॉप 10 में ट्रेंड कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने इस हत्‍याकांड के 4 आरोपियों को अरेस्‍ट करने की मांग की है। 

Latest Videos

रितेश देशमुख ने भी की इंसाफ की मांग
बॉलीवुड एक्टर रितेश  देशमुख ने भी ट्वीट करते हुए छात्रा के घरवालों को न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने ने अपने ट्वीट में लिखा, '19 साल की एक लड़की को अगवा, गैंगरेप, और हत्या करने के बाद पेड़ पर लटका दिया जाता है। वह किसी भी धर्म या जाति की हो केवल इतना याद रखिए कि वह एक युवा लड़की थी, जिसकी जिंदगी में अभी उम्मीद और आकांक्षाएं थीं। दोषियों को सार्वजनिक रूप से लटका देना चाहिए।'

घरवालों ने छोड़ रखा है खाना-पीना
गांव के लोगों ने बताया कि बेटी की हत्या के बाद से पूरा परिवार सदमे में  है। घर के लोगों ने खाना तक छोड़ रखा है। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को नहीं पकड़ा जाएगा हम कुछ नहीं खाएंगे। सोशल मीडिया पर कई लोग परिजन को न्याय की मांग कर रहे हैं।

अचानक घर से गायब हो गई थी लड़की
मामले के विवरण के अनुसार, मृतका के लापता होने के बाद उसके परिवार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए 3 जनवरी को पुलिस से संपर्क किया था, लेकिन स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया। 5 जनवरी को महिला का  शव एक पेड़ पर लटका मिला था। 7 जनवरी को पुलिस ने इस घटना के लिए चार लोगों बिमल भारवड, दर्शन भारवड, सतीश भारवड और जिगर को नामजद करते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ नगर प्रयागराज
'महंत जी जेब में क्या था?' CM Yogi के सामने ऐसा क्या हुआ जो हंस पड़े सभी साधु-संत