गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी का अजीबोगरीब बयान: बोले-मोबाइल के कारण होते हैं रेप, आरोपी कौन होते ये भी बताया

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा-रेप के लिए पुलिस नहीं मोबाइल फोन जिम्मेदार हैं। इन्हीं की वजह से आज रेप बढ़ रहे हैं। बलात्कार करने वाले ज्यादातर आरोपी जान-पहचान के और पड़ोसी होते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2022 2:58 PM IST / Updated: Apr 02 2022, 08:32 PM IST

अहमदाबाद (गुजरात). देश में एक तरफ महिलाओं और बच्चियों  के साथ रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ नेताओं के इस पर कई चौकांने वाले बयान भी आते हैं। इसी बीच अब गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी का एक अजब-गजब स्टेटमैन सामने आया है। जहां उन्होंने बलात्कार की घटनाओं को मोबाइल फोन को जिम्मेदार ठहराया है। 

अश्लील क्लिपों के कारण होते हैं ज्यादातर रेप
दरअसल, गुजरात बीजेपी के सीनियर नेता और राज्य सरकार के गृहमंत्री हर्ष संघवी सूरत के सरसाणा में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे। जहां उन्होंने सभा को संबोंधित करते हुए कहा-आज रेप की घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं। संघवी ने कहा एक सर्वे के मुताबिक, जो रेप हो रहे हैं उनके लिए मोबाइल फोन जिम्मेदार हैं। क्योंकि मोबाइल पर उपलब्ध अश्लील वीडियो के कारण ही ज्यादातर बलात्कार होते हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-AAP का गुजरात मिशन शुरू: अहमदाबाद में केजरीवाल और भगवंत मान ने रोड शो से दिखाई ताकत, बोले-एक मौका चाहिए

'रेप करन वाल ज्यादातर आरोपी परजिन या पड़ोसी'
गृहमंत्री मोबाइल पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा महिलाओं और बच्चियों से ज्यदातर रेप करने वाले कोई और नहीं, बल्कि  पीड़ित के जानने वाले लोग होते हैं जिनमे उनके परिवार के सदस्य और पडोसी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि  जान-पहचान वाले लोग ही ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। दुष्कर्म होने का एक बड़ा कराण यह भी है। ज्यादातर आरोपी पहचान के लोग ही होते हैं। जिन पर परिवार के लोग आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं।

बेटी से पिता रेप करता है तो मोबाइल जिम्मेदार
गुजरात सरकार के मंत्री ने कहा-जब कोई पिता अपनी बेटी के साथ रेप करता है तो यह कोई बड़ा सामाजिक मुद्दा नहीं है। क्योंकि इसके पीछे भी मोबाइल फोर्न हैं, जिस पर बाप पोर्न फिल्म देखते हैं और इस घटना को अंजाम दे जाते हैं। उन्होंने कहा-समाज में इस तरह की मानसिकता कैसे पैदा होती है, इस बारे में अध्ययन करने की जरुरत है। ना कि रेप जैसी घटनाओं को लेकर पुलिस को जिम्मेदार मानना चाहिए। यह अच्छी बात है कि पूरे देश में गुजरात सबसे सुरक्षित राज्य है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?