
अहमदाबाद : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बाद अब गुजरात सरकार ने भी दंगाईयों पर कड़ा एक्शन लिया है। रामनवमी के दिन खंभात (Khambhat) में जुलूस पर पथराव करने वाले और हिंसा के आरोपियों की दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया है। हिंसा वाली जगह जो भी अवैध निर्माण थे, उन्हें मलबे में तब्दील कर दिया गया है। गैरकानूनी रूप से बनी दुकानें और अतिक्रमण को हटा दिया गया है। बता दें कि इस हिंसा में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे। इससे पहले मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) में भी हिंसा के आरोपियों और पत्थरबाजों पर इसी तरह का एक्शन लिया गया है।
दरगाह के सामने की दुकानों को हटाया
प्रशासन की यह कार्रवाई दरगाह के सामने की दुकानों पर हुआ है। सभी दुकानें तोड़ दी गई है। सुरक्षा के लिहाज से इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। खुद एसडीएम और कई अन्य बड़े ऑफिसर भी इस कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद रहे। प्रशासन का कहना है कि यहां भी जो अवैध निर्माण थे, वहां से आपराधिक गतिविधियां संचालित हो रही थी, इसलिए एक्शन लिया गया। इस तरह से हिंसा फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-क्या खरगोन हिंसा के पीछे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का हाथ, जानिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने क्या कहा
खंभात में क्या हुआ था
बता दें कि रामनवमी के दिन खंभात में हिंसा फैल गई थी। उस दिन रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी कि तभी एक पक्ष ने उस पर पथराव कर दिया, जिससे बवाल बढ़ गया। इसके बाद कई गाड़ियां और दुकानें फूंक दी गई। पुलिस की माने तो हिंसा का प्लान पहले से ही तैयार कर लिया गया था। साजिश रचने वाले 11 आरोपी अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस का कहना है कि हिंसा के पीछे एक मौलवी और दो सहायक मौलवियों का हाथ है।
इसे भी पढ़ें-खरगोन हिंसा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, दंगे में जिनके घर जले, उन्हें सरकार बनाकर देगी
खरगोन में भी चला बुलडोजर
रामनवमी (Ram Navami 2022) के दिन मध्यप्रदेश के खरगोन (Khargone) में इसी तरह की हिंसा हो गई थी। इसके बाद शिवराज सरकार ने जबरदस्त एक्शन लिया। जुलूस पर पत्थर फेंकने वालों के घरों पर जिला प्रशासन ने बुल्डोजर चला दिया। आरोपियों के घरों और दुकानों को ढहा दिया गया। शहर के संवेदनशील क्षेत्र छोटी मोहन टाकीज में भारी पुलिस बल तैनात कर सभी के मकान जमींदोज कर दिए गए।
इसे भी पढ़ें-खरगोन हिंसा पर एक्शन की तस्वीरें : रामनवमी पर जहां से बरसाए गए पत्थर, उन्हीं घरों पर सरकार ने चला दिया बुलडोजर
इसे भी पढ़ें-MP के खरगोन में रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद एक्शन में शिवराज सरकार, दंगाइयों के घर पर चलाया बुलडोजर
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.