
अहमदाबाद. गुजरात (gujarat news) के खेड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक पुलिस स्टेशन में भयानक आग ( fire at khera police station) लग गई। जिसकी चपेट में आने से करीब 25 गाड़ियां जलकर पूरी तरह से खाक हो गईं। इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि आग पर दमकल विभाग ने टीम पर पहुंचकर काबू पा लिया है।
कागज की तरह जलकर खाक हो गईं गाड़ियां
दरअसल, यह घटना शनिवार देर रात खेड़ा शहर के पुलिस स्टेशन में घटी। जहां अचानक आग गल गई और 25 गाड़ियां पूरी तरह से जल गईं। इनमें ऑटो रिक्शा, मोटरसाइकिल और कारें शामिल हैं। आग लगने की वजह अभी तक नहीं पता चल पाई है। इसकी जांच की जा रही है।
बढ़ी भीषण थी आग..कुछ ही देर में सब खत्म
हालांकि गनीमत ये रही कि इस आग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि ये आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों को इस पर काबू पाने में काफी समय लगा। मौके पर पुलिस और फायर विभाग के कई अधिकारी पहुंचे।
इसी दिन पांच मजदूरों की हुई मौत
बता दें कि गुजरात में इस तरह का हादसा पहली बार नहीं हुआ है। शनिवार को ही राजधानी गांधी नगर के कलोल औद्योगिक क्षेत्र में एक टैंक में रासायनिक गैस के चलते पांच श्रमिकों की मौत हो जान चली गई। दवा बनाने की एक कंपनी के वाटर टैंक में उतरे मजदूरों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई।
महाराष्ट्र में आग से 11 कोरोना मरीजों की मौत
आग की ऐसी एक घटना शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) में अहमदनगर के जिला अस्पताल (Ahmednagar District Hospital) में घटी। जहां शनिवार सुबह भीषण आग लगने से कोरोना (CoronaVirus) के 11 मरीजों की मौत हो गई। ये भी लोग अस्पताल के कोरोना के ICU वार्ड में भर्ती थे। मौके पर दमकल (Fire Brigade) की कई गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं। अन्य मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.