अपने हालात से इतना दुखी हुआ गुजरात का एक परिवार, 6 लोगों ने साथ बनाया मौत का प्लान और खा लिया जहर

Published : Mar 03, 2021, 07:57 PM IST
अपने हालात से इतना दुखी हुआ गुजरात का एक परिवार, 6 लोगों ने साथ बनाया मौत का प्लान और खा लिया जहर

सार

मामले की जांच पुलिस कर रही है, लेकिन परिवार के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि सोनी परिवार कोरोना काल के समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। वह तनाव में रहते थे, किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। पैसे की तंगी की वजह से ही उन्होंने आत्महत्या की है।


वड़ोदरा (Gujrat).गुजरात के वडोदरा शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 6 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या करने के लिए जहर पी लिया। 6 सदस्यों में से तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर जांच शुरू कर दी।

जहर पीते ही मच गई चीख-पुकार
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली घटना वडोदरा शहर के स्वाति सोसायटी का है। यहां मकान नंबर 13 में रहने वाले नरेंद्र सोनी के साथ उनके परिवार के सदस्य भाविन सोनी, दीप्ति सोनी, रिया सोनी, उर्वशी सोनी ने खुदखुशी करने के लिए  कीटनाशक दवा पी ली। जिसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगे चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।

पूरे परिवार ने इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है, लेकिन परिवार के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि सोनी परिवार कोरोना काल के समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। हालांकि यह बात उन्होंने किसी को नहीं बताई थी। लेकिन वह तनाव में रहते थे, किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। पैसे की तंगी की वजह से ही उन्होंने आत्महत्या की है।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग