अपने हालात से इतना दुखी हुआ गुजरात का एक परिवार, 6 लोगों ने साथ बनाया मौत का प्लान और खा लिया जहर

मामले की जांच पुलिस कर रही है, लेकिन परिवार के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि सोनी परिवार कोरोना काल के समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। वह तनाव में रहते थे, किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। पैसे की तंगी की वजह से ही उन्होंने आत्महत्या की है।


वड़ोदरा (Gujrat).गुजरात के वडोदरा शहर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 6 लोगों ने सामूहिक आत्महत्या करने के लिए जहर पी लिया। 6 सदस्यों में से तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर जांच शुरू कर दी।

जहर पीते ही मच गई चीख-पुकार
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली घटना वडोदरा शहर के स्वाति सोसायटी का है। यहां मकान नंबर 13 में रहने वाले नरेंद्र सोनी के साथ उनके परिवार के सदस्य भाविन सोनी, दीप्ति सोनी, रिया सोनी, उर्वशी सोनी ने खुदखुशी करने के लिए  कीटनाशक दवा पी ली। जिसके बाद वह चीखने-चिल्लाने लगे चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोगों ने 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया।

Latest Videos

पूरे परिवार ने इस वजह से उठाया खौफनाक कदम
फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है, लेकिन परिवार के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि सोनी परिवार कोरोना काल के समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। हालांकि यह बात उन्होंने किसी को नहीं बताई थी। लेकिन वह तनाव में रहते थे, किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। पैसे की तंगी की वजह से ही उन्होंने आत्महत्या की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ