भगवान ऐसे भाई ना दे: जिस बहन को मानता था लकी, उसका ही कर दिया रेप..बेटी का दर्द सुन रो रहे माता-पिता

Published : Dec 19, 2020, 08:02 PM ISTUpdated : Dec 19, 2020, 08:07 PM IST
भगवान ऐसे भाई ना दे: जिस बहन को मानता था लकी, उसका ही कर दिया रेप..बेटी का दर्द सुन रो रहे माता-पिता

सार

यह मामला राजकोट जिले के कागदडी गांव में शुक्रवार शाम सामने आई। जहां भूपत नाम के आरोपी ने अपने मामा की 10 साल की बेटी के साथ यह हैवानियत की है। आरोपी बच्ची को अपने साथ लेकर घर गया था। 

राजकोट. गुजरात में एक भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को कलंकित करने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है। जहां एक हैवान भाई ने अपनी 10 साल की छोटी बहन के साथ हैवानियत की। मामले का जब पता चला जब मासूम घर आने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी।

खाने में बेहोशी की दवा देकर करता था रेप
दरअसल. यह मामला राजकोट जिले के कागदडी गांव में शुक्रवार शाम सामने आई। जहां भूपत नाम के आरोपी ने अपने मामा की 10 साल की बेटी के साथ यह हैवानियत की है। आरोपी बच्ची को अपने साथ लेकर घर गया था। जहां उसकी पत्नी पहले ही उससे विवाद कर मायके गई हुई थी। मासूम उसको भाई मानती रही और वह खाने में बेहोशी की दवा देकर रेप करता रहा।

बहन को लकी समझ ले गया था, वहां करने लगा रेप
पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि आरोपी भूपत हमारे घर आया और कहने लगा कि वह नई कार खरीदना चाहता है, जिसकी पूजन के लिए बहन को लेने आया है। मैं चाहता हूं वह मेरे लिए लकी है, इसलिए उसकी पूजन में उसका हाथ हो। जिससे मेरा कभी एक्सीडेंट ना हो। परिवार ने उस पर भरोसा जताया और उसके साथ बेटी को भेज दिया।

ऐसे हुआ मामला का खुलासा
एक दो दिन बाद जब बच्ची अपने घर आई तो वह बीमार रहने लगी और बेहोश होकर गिर पड़ी। माता-पिता उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मेडिकल जांच में भी रेप की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

PREV

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?