कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक निकला यह युवक, अपने ही दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

Published : Mar 25, 2020, 01:50 PM IST
कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक निकला यह युवक, अपने ही दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

सार

पूरा देश इस समय कोरोना के खौफ में जी  रहा है। वहीं इसी बीच गुजरात में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की तारीफ करने पर दोस्त की हत्या कर दी। 

राजकोट (गुजरात), पूरा देश इस समय कोरोना के खौफ में जी  रहा है। वहीं इसी बीच गुजरात में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की तारीफ करने पर दोस्त की हत्या कर दी। 

हाइव पर पड़ी थी युवक की लाश
दरअसल, यह मामला गुजरात में  22 मार्च को सामने आया था। जब स्थानीय पुलिस ने एक लाश राजकोट-जामनगर हाइवे से बरामद की थी। जिसकी पहचान 19 वर्षीय युवक नीलेश मावी के तौर पर हुई थी। हालांकि आरोपी हिरासत में पुलिस ने मंगलवार को लिया है।

इस वजह से दोस्त को मौत के घाट उतार दिया
जांच करने के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले राकेश दमोदर नाम के युवक को गिरफ्तार किया। जहां उसने अपना जुर्म कबूला और पुलिस को इसके पीछे की कहानी बताई। आरोपी ने कहा-नीलेश मेरे दोस्त था, वह अक्सर मेरे घर आता रहता था। इस दिन वह आया और मेरी पत्नी की तारीफ करने लगा। जो आरोपी को पसंद नहीं आई और उस पर शक करने लगा।

पहले गला घोंटकर की हत्या, फिर सड़क पर फेंकी लाश
आरोपी ने बताया कि वह अक्सर मेरी पत्नी के बारे में बाते करता था। 21 मार्च की शाम में उसको में अपने साथ सुनसान जगह बाइक पर बैठाकर ले गया। जहां मैंने उसकी रस्सी से नीलेश का गला घोंट दिया और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है ।

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग