कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक निकला यह युवक, अपने ही दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

पूरा देश इस समय कोरोना के खौफ में जी  रहा है। वहीं इसी बीच गुजरात में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की तारीफ करने पर दोस्त की हत्या कर दी। 

राजकोट (गुजरात), पूरा देश इस समय कोरोना के खौफ में जी  रहा है। वहीं इसी बीच गुजरात में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की तारीफ करने पर दोस्त की हत्या कर दी। 

हाइव पर पड़ी थी युवक की लाश
दरअसल, यह मामला गुजरात में  22 मार्च को सामने आया था। जब स्थानीय पुलिस ने एक लाश राजकोट-जामनगर हाइवे से बरामद की थी। जिसकी पहचान 19 वर्षीय युवक नीलेश मावी के तौर पर हुई थी। हालांकि आरोपी हिरासत में पुलिस ने मंगलवार को लिया है।

Latest Videos

इस वजह से दोस्त को मौत के घाट उतार दिया
जांच करने के बाद पुलिस ने हत्या करने वाले राकेश दमोदर नाम के युवक को गिरफ्तार किया। जहां उसने अपना जुर्म कबूला और पुलिस को इसके पीछे की कहानी बताई। आरोपी ने कहा-नीलेश मेरे दोस्त था, वह अक्सर मेरे घर आता रहता था। इस दिन वह आया और मेरी पत्नी की तारीफ करने लगा। जो आरोपी को पसंद नहीं आई और उस पर शक करने लगा।

पहले गला घोंटकर की हत्या, फिर सड़क पर फेंकी लाश
आरोपी ने बताया कि वह अक्सर मेरी पत्नी के बारे में बाते करता था। 21 मार्च की शाम में उसको में अपने साथ सुनसान जगह बाइक पर बैठाकर ले गया। जहां मैंने उसकी रस्सी से नीलेश का गला घोंट दिया और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश का रहने वाला है ।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Podcost: 5 बम ब्लास्ट को लेकर MODI ने बताया अपना दर्द
मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पेशवाई
PM Modi Podcost: एंग्जाइटी क्या बला है? PM मोदी ने शेयर किया अपना अनुभव
सेटबैक ने बदल दी मोदी की जिंदगीः PM ने सुनाई RSS की जीप की डराने वाली कहानी