एक हैवान ऐसा भी: जिसने नवरात्रि में मूक-बधिर बच्ची से की दरिंदगी, रेप के बाद सिर से अलग कर दिया धड़

Published : Oct 18, 2020, 02:37 PM IST
एक हैवान ऐसा भी: जिसने नवरात्रि में मूक-बधिर बच्ची से की दरिंदगी, रेप के बाद सिर से अलग कर दिया धड़

सार

गुजरात के बनासकांठा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां रिश्ते के भाई ने नवरात्रि के पहले दिन 12 साल की मूक-बधिर बच्ची से रेप के बाद हत्या कर दी। दरिंदा इतना बड़ा हैवान निकला कि उसने मासूम का धड़ से सिर से अलग कर दिया।

बनासकांठा (गुजरात). एक पूरे देश में जहां नवरात्रि की धूम है, लोग बच्चियों को देवी मां का रूप समझ उनकी पूजा कर रहे हैं। वहीं गुजरात में पहले दिन मनवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां हैवानों ने एक  12 वर्षीय मूक-बधिर बच्ची से दरिंदगी की। इतना ही नहीं दरिंदों मासूम से बलात्कार के बाद बेरहमी से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।

रिश्ते का भाई ही निकला दरिंदा...
दिल दहला देने वाली यह घटना बनासकांठा जिले के डीसा कस्बे में सामने आई है। इस मामले में पुलिस बच्ची के रिश्ते के 25 वर्षीय भाई को गिरफ्तार किया है। जहां शरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बच्ची का बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस उपाधीक्षक कुशल ओझा ने बताया कि पीड़िता का शव शनिवार सुबह दंतीवाड़ा के मोती भाखड़ में मिला था। जहां सिर और धड़ अलग-अलग जगह पड़े हुए थे।

इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया
मासूम के साथ जिस तरह से दरिंदगी की गई है इससे हर किसी को झकझोर करके रख दिया। वहीं शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस को रिपोर्ट का इंताजार है। फिलहाल पुलिस इस रिश्तेदार को पूछताछ कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज दिखा आरोपी...
पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज लगे। इस दौरान पता चला कि आरोपी लड़की को बाइक पर बैठाकर ले गया था। पुलिस टीम आरोपी के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है, जिससे उसको बड़ी सजा दिलवाई जा सके।

PREV

Recommended Stories

असम में CAA का साइलेंट असर! बांग्लादेशी मूल के 2 लोगों को नागरिकता, चौंकाने वाला खुलासा
रेड, रिश्वत और रुतबा: IPS से मेयर तक! आखिर कौन हैं रेड श्रीलेखा?