तस्वीर ही यादें: सात समुंदर पार गुजराती करोड़पति की दर्दनाक मौत, हत्यारे ने फोन कर कहा-आई किल्ड हिम

गुजरात के गणदेवी तहसील के रहने वाले मेहुलभाई वशी की अमेरिका के अटलांटा में मंगलवार देर रात हत्या कर दी। बताया जाता है कि होटल में शराब के नशे में एक  अश्वेत युवक ने मेहुलभाई का रस्सी से गला घोंट दिया। इसके बाद आरोपी करीब 2 घंटे तक शव के पास रुक रहा।

अहमदाबाद. भारत ही नहीं अमेरिका (America) जैसे देश में भी अपराध (crime) बढ़ रहे हैं, जहां सरेआम हत्या कर दी जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां अमेरिका के अटलांटा में गुजरात रहने वाले एक NRI करोड़पति शख्स (Millionaire) की हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने साथी कर्मचारी को फोन कर कहा कि मैंने उसे मार दिया है। इसके बाद वह फरार हो गया।

हत्यारे ने फोन पर साथी कर्मचारी से कहा-मैंने उसे मार दिया
दरअसल, गुजरात के गणदेवी तहसील के रहने वाले मेहुलभाई वशी की अमेरिका के अटलांटा में मंगलवार देर रात हत्या कर दी। बताया जाता है कि शराब के नशे में एक अश्वेत युवक ने मेहुलभाई का रस्सी से गला घोंट दिया। इसके बाद आरोपी करीब 2 घंटे तक शव के पास रुक रहा। जब मेहुल के फोन पर किसी साथी का फोन आया तो आरोपी ने रिसीव किया और कहने लगा कि 'आई किल्ड हिम यानी मैंने उसे मार दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, सीसीटीवी के आधार पर उसकी तलाश जारी है।

Latest Videos

परिवार की तस्वीर देख रोए जा रही पत्नी
बता दें कि मेहुलभाई वशी अमेरिका के अटलांटा में एक रेड मोटल के जनरल मैनेजर पर कार्यरत थे, बताया जाता है कि वह करोड़पति थे। उनकी  पत्नी और दो बेटियां जॉर्जिया के ओगस्टा इवांस में रहती हैं। लेकिन इस घटना के बाद से पूरा परिवार बिलख रहा है, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

बेटे को याद कर बिलख रहे बुजुर्ग पिता
वहीं इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी मृतक मेहुल के 86 वर्षीय पिता रवींद्रभाई वशी को दे दी गई है, जो कि गुजरात के गणदेवी में ही रहते हैं। बेटे की हत्या की खबर सुन उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की जानकारी देते हुए मेहुल भाई के ससुर ठाकोरभाई देसाई ने बताया कि मेहुल की यह मोटल एयरपोर्ट के पास है, जहां मोटल के रेनोवेशन का काम चल रहा था। इस वजह से मौके पर वहां कोई मौजूद नहीं था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah