चाहत की इंतहा: गर्लफ्रेंड से मिलने लेडिस ड्रेस पहन निकला प्रेमी, पुलिस ने लव स्टोरी का किया 'दी एंड'

Published : May 26, 2020, 02:00 PM ISTUpdated : May 26, 2020, 02:02 PM IST
चाहत की इंतहा: गर्लफ्रेंड से मिलने लेडिस ड्रेस पहन निकला प्रेमी, पुलिस ने लव स्टोरी का किया 'दी एंड'

सार

यह मामला सोमवार रात ढाई बजे वलसाड जिला के पारडी परिया रोड भेंसलापाड़ा में देखने को मिला। जहां एक 19 साल का लड़का रात ढाई बजे स्कूटी से लड़की के कपड़े पहन अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जा रहा था। लेकिन, बीच रास्ते में पुलिस ने उसको पकड़ लिया और फूछ ताछ की तो सारा मामला सामने आ गया।

वलसाड (गुजरात). किसी ने सही कहा है कि इंसान किसी के प्यार में इतना खो जाता है कि उसको कुछ दिखाई नहीं देता है। लॉकडाउन में ऐसे ही एक आशिक की कहानी गुजरात से सामने आई है। जहां प्रेमी आधी रात को लेडिस ड्रेस पहनकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जा रहा था।

रात ढाई बजे जा रहा था प्रेमिका से मिलने
दरअसल, यह मामला सोमवार रात ढाई बजे वलसाड जिला के पारडी परिया रोड भेंसलापाड़ा में देखने को मिला। जहां एक 19 साल का लड़का रात ढाई बजे स्कूटी से लड़की के कपड़े पहन अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए जा रहा था। लेकिन, बीच रास्ते में पुलिस ने उसको पकड़ लिया और फूछ ताछ की तो सारा मामला सामने आ गया।

पुलिस से बचने के लिए पहने लेडिस ड्रेस
युवक ने पुलिस को बताया कि वह एक लड़की से बेहद प्यार करता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण वह प्रेमिका से मिल नहीं पा रहा था। इसलिए उसको पुलिस और घरवालों के डर उसको ऐसा करना पड़ा। बता दें कि युवक ने पंजाबी ड्रेस पहनी हुई थी और मुंह पर ओढ़नी लपेटी हुई थी। 


 

PREV

Recommended Stories

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, Lionel Messi इवेंट में हंगामे के बाद फैसला
हैदराबाद की जल्लाद मां : 7 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंका, मासूम की मौत