हर घर तिरंगा अभियान: गुजरात में दुकानदार ने बनाई अनोखी मिठाई, स्वाद के साथ फैलेगी जागरूकता

गुजरात में एक दुकानदार ने अनूठी पहल की है। यहां एक मिठाई वाले ने तिरंगे वाली मिठाईयां बनाई हैं। दुकानदार ने कहा, "हमने वडोदरा नगर आयुक्त के साथ एक बैठक की जिसमें हमें इस अभियान के बारे में पता चला।

Pawan Tiwari | Published : Aug 5, 2022 4:01 AM IST / Updated: Aug 05 2022, 10:23 AM IST

वडोदरा. इस बार 15 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के अपील की है। इसके लिए देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर लोगों से अपील की है। इस मौके पर लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। गुजरात में एक दुकानदार ने अनूठी पहल की है। यहां एक मिठाई वाले ने तिरंगे वाली मिठाईयां बनाई हैं। इस अभियाम से लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। देश के हर राज्य में इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। 

क्या कहा दुकानदार ने
'हर घर तिरंगा' अभियान को बढ़ावा देने के लिए वडोदरा की एक दुकान में तिरंगे के रंग वाली मिठाई बनाई गई। दुकानदार ने कहा, "हमने वडोदरा नगर आयुक्त के साथ एक बैठक की जिसमें हमें इस अभियान के बारे में पता चला। ये मिठाई लोगों में जागरूकता पैदा करेगी। बता दें कि लोगों को स्वाद के साथ-साथ तिरंगे वाली मिठाई से देशभक्ति पैदा होगी। 

Latest Videos

प्रोफाइल फोटो बदलने की अपील
पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में तिरंगा लगाया है। इसके साथ-साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी प्रोफाइल में तिरंगा लगाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम नेताओं और लोकप्रिय लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स की अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है। 

हर बैठे मांगा सकते हैं तिरंगा
15 अगस्त के मौके पर अगर आप अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहते हैं तो फिर इसे घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आप तिरंगा मांगा सकते हैं इसके लिए आपको केवल 25 रुपए देने पड़ेंगे। बता दें कि देशभर के पोस्ट ऑफिस में 1 अगस्त से तिरंगे की बिक्री शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़ें- हर घर तिरंगा अभियान: छत्तीसगढ़ में अभियान में शामिल हुआ महिला स्वयं सहायता समूह, सीएम ने की ऐसी अपील

Share this article
click me!

Latest Videos

20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज