हर घर तिरंगा अभियान: गुजरात में दुकानदार ने बनाई अनोखी मिठाई, स्वाद के साथ फैलेगी जागरूकता

गुजरात में एक दुकानदार ने अनूठी पहल की है। यहां एक मिठाई वाले ने तिरंगे वाली मिठाईयां बनाई हैं। दुकानदार ने कहा, "हमने वडोदरा नगर आयुक्त के साथ एक बैठक की जिसमें हमें इस अभियान के बारे में पता चला।

वडोदरा. इस बार 15 अगस्त से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के अपील की है। इसके लिए देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर लोगों से अपील की है। इस मौके पर लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। गुजरात में एक दुकानदार ने अनूठी पहल की है। यहां एक मिठाई वाले ने तिरंगे वाली मिठाईयां बनाई हैं। इस अभियाम से लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। देश के हर राज्य में इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। 

क्या कहा दुकानदार ने
'हर घर तिरंगा' अभियान को बढ़ावा देने के लिए वडोदरा की एक दुकान में तिरंगे के रंग वाली मिठाई बनाई गई। दुकानदार ने कहा, "हमने वडोदरा नगर आयुक्त के साथ एक बैठक की जिसमें हमें इस अभियान के बारे में पता चला। ये मिठाई लोगों में जागरूकता पैदा करेगी। बता दें कि लोगों को स्वाद के साथ-साथ तिरंगे वाली मिठाई से देशभक्ति पैदा होगी। 

Latest Videos

प्रोफाइल फोटो बदलने की अपील
पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में तिरंगा लगाया है। इसके साथ-साथ ही उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी प्रोफाइल में तिरंगा लगाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के तमाम नेताओं और लोकप्रिय लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स की अपनी प्रोफाइल फोटो को बदल दिया है। 

हर बैठे मांगा सकते हैं तिरंगा
15 अगस्त के मौके पर अगर आप अपने घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहते हैं तो फिर इसे घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आप तिरंगा मांगा सकते हैं इसके लिए आपको केवल 25 रुपए देने पड़ेंगे। बता दें कि देशभर के पोस्ट ऑफिस में 1 अगस्त से तिरंगे की बिक्री शुरू हो गई है।

इसे भी पढ़ें- हर घर तिरंगा अभियान: छत्तीसगढ़ में अभियान में शामिल हुआ महिला स्वयं सहायता समूह, सीएम ने की ऐसी अपील

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun