कश्मीर में भारी बर्फबारी, बंद करना पड़ा जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे

Published : Dec 13, 2019, 12:23 PM ISTUpdated : Dec 13, 2019, 01:03 PM IST
कश्मीर में भारी बर्फबारी, बंद करना पड़ा जम्मू श्रीनगर नेशनल हाइवे

सार

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी की वजह से घाटी में हवाई यातायात लगातार सातवें दिन निलंबित रहा इसके पहले हवाई यातायात कम दृश्यता की वजह से निलंबित था  

श्रीनगर: कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा। लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से मार्ग को साफ करने में भी दिक्कत पेश आ रही है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बर्फबारी की वजह से घाटी में हवाई यातायात लगातार सातवें दिन निलंबित रहा। इसके पहले हवाई यातायात कम दृश्यता की वजह से निलंबित था।

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बर्फबारी तड़के शुरू हुई जिसके बाद जवाहर सुरंग के दोनों तरफ राजमार्ग पर बर्फ जमा हो गई। उन्होंने बताया कि राजमार्ग को साफ करने की कोशिश जारी है लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के कारण अभियान में बाधा आ रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग