उच्च न्यायालय ने तीस हजारी व कड़कड़डूमा जिला अदालतों में 13 दिसंबर को बार चुनाव कराने की अनुमति दी

तीस हजारी और कड़कड़डूमा जिला अदालतों के बार संगठनों के चुनाव पहले क्रमश: पांच और सात नवम्बर को होने वाले थे जिसे दो नवम्बर को यहां वकीलों और पुलिस के बीच झड़प के कारण उन्हें स्थगित करना पड़ा था
 

नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को तीस हजारी और कड़कड़डूमा जिला अदालतों में बार संगठनों का चुनाव 13 दिसंबर को कराने की अनुमति दे दी। तीस हजारी और कड़कड़डूमा जिला अदालतों के बार संगठनों के चुनाव पहले क्रमश: पांच और सात नवम्बर को होने वाले थे। बहरहाल, दो नवम्बर को यहां वकीलों और पुलिस के बीच झड़प के कारण उन्हें स्थगित करना पड़ा था।

न्यायमूर्ति जी. एस. सिस्तानी और न्यायमूर्ति अनूप जयराम भम्बानी की पीठ ने कहा कि तीस हजारी अदालत में चुनाव की निगरानी सेवानिवृत्त न्यायाधीश कैलाश गंभीर और कड़कड़डूमा अदालत में सेवानिवृत्त न्यायाधीश विनोद गोयल करेंगे।अदालत ने चार नवम्बर को चुनाव अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया था।

Latest Videos

अधिकारियों के मुताबिक, तीस हजारी अदालत परिसर में दो नवम्बर को वकीलों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई थी, जिसमें कम से कम 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए थे जबकि कई वाहनों में तोड़फाड़ की गई थी और उनमें आग लगा दी गयी थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम