बर्फबारी ने काटी Himachal की लाइफ लाइन..चार राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 731 सड़कें बंद, कई गांवों में ब्लैक आउट

रविवार शाम तक प्रदेश में चार नेशनल हाइवे मनाली-केलांग-लेह, आनी-जलोड़ी दर्रा-कुल्ल, शिमला-रामपुर और सिरमौर और 731 सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप रहा। 550 रूट प्रभावित हुए हैं। भारी बर्फबारी से शिमला, मंडी, चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और किन्नौर जिला मुख्यालयों का संपर्क कई क्षेत्रों से कट गया है।

शिमला : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार शाम और रविवार को दिनभर हुई भारी बर्फबारी से प्रदेश की लाइफ लाइन बुरी तरह प्रभावित हुई है। सड़क, रेल और हवाई मार्ग बाधित होने से पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट फंस गए हैं। सभी होटलों में सुरक्षित हैं लेकिन उनकी मुश्किलें जरूर बढ़ी हुई हैं। रविवार शाम तक प्रदेश में चार नेशनल हाइवे मनाली-केलांग-लेह, आनी-जलोड़ी दर्रा-कुल्ल, शिमला-रामपुर और सिरमौर और 731 सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप रहा। 550 रूट प्रभावित हुए हैं। भारी बर्फबारी से शिमला, मंडी, चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, सिरमौर और किन्नौर जिला मुख्यालयों का संपर्क कई क्षेत्रों से कट गया है।

शिमला सबसे ज्यादा प्रभावित
सबसे ज्यादा सड़कें शिमला में ठप हुई हैं। यहां 272 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें ठियोग में 98, कोटखाई में 67, रोहड़ू में 46, चौपाल में 31, रामपुर में 11, शिमला ग्रामीण में 10, कुमारसैन में आठ और डोडराक्वार में एक सड़क बंद हुई हैं। लाहुल-स्पीति में 178 मार्ग बंद हुए हैं। इनमें लाहुल में 86, उदयपुर में 49, स्पीति में 43 सड़कों पर आवाजाही ठप है। किन्नौर में 59 मार्ग बंद हुए हैं। इनमें से पूह में 33, कल्पा में 21 और निचार में पांच सड़कें बंद हुई हैं। कुल्लू में 28 सड़कें बंद हुई हैं। इनमें मनाली में 18, बंजार में सात, कुल्लू में दो और आनी में एक सड़क बंद हुई है। सिरमौर जिला में 16 सड़कें बंद हो गई हैं। संगड़ाह और शिलाई में 6-6, जबकि राजगढ़ में चार सड़कें बंद हैं। 

Latest Videos

कई गांवों में ब्लैक आउट
जगह-जगह भूस्खलन और पेड़ गिरने से करीब 2100 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। कई गांवों में ब्लैक आउट रहा। आधे से ज्यादा हिमाचल अंधेरे में है। सबसे ज्यादा ट्रांसफार्मर शिमला में बंद हुए हैं। पूरे प्रदेश की बात करें तो 2096 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। शिमला में 1209 ट्रांसफार्मर बंद हुए हैं। इनमें चौपाल में 413, रोहड़ू में 257, ठियोग में 158, शिमला में 140, कोटखाई में 120 और रामपुर में 121 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। सिरमौर 424, सोलन में 248, मंडी में 98, किन्नौर में 48, कुल्लू में 44, चंबा जिला में 25 ट्रांसफार्मर बंद हैं। बिजली बोर्ड के प्रबंध निदेशक पंकज डढवाल ने जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर लेने की बात कही है। उन्होंने बताया कि बिजली बोर्ड के कर्मचारी बर्फबारी के बीच भी ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि देर शाम तक कई ट्रांसफार्मर बहाल कर दिए गए, जबकि अभी भी 1572 ट्रांसफार्मर बंद हैं।

कहां कितनी बर्फबारी 
रोहतांग दर्रा -     150 सेमी.
कोकसर      -       85 सेमी
अटल टनल -       80 सेमी 
डलहौजी    -        75 सेमी
कुफरी       -        62 सेमी
सोलंगनाला  -      40 सेमी
जलोड़ी दर्रा   -     40 सेमी
शिमला         -     18 सेमी

इसे भी पढ़ें-Weather Report: वर्ष, 1901 के बाद जनवरी में सबसे अधिक बारिश; बर्फबारी से आगे भी ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज

इसे भी पढ़ें-शिमला और मैक्लोडगंज समेत हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का अलर्ट, पंजाब - हरियाणा में भारी बारिश

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result